Satyendra Kumar new DM of Varanasi: वाराणसी के नये जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने विधिवत संभाला कार्यभार
Satyendra Kumar new DM of Varanasi: कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व जिलाधिकारी ने काल भैरव, बाबा विश्वनाथ तथा संकट मोचन मंदिर पहुँचकर किया दर्शन-पूजन
- निवर्तमान जिलाधिकारी एस राज लिंगम बने वाराणसी के मंडलायुक्त

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 22 अप्रैल: Satyendra Kumar new DM of Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के नवागत जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने जिला कोषागार कार्यालय पहुँचकर कार्यभार ग्रहण किया। आपने जनपद आगमन पर सर्वप्रथम काल भैरव मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने बाबा काल भैरव के सामने शीश नवाते हुए विधि-विधान से दर्शन पूजन किया तत्पश्चात काशी विश्वनाथ तथा संकट मोचन मंदिर पहुँचकर दर्शन-पूजन किया. बताते चलें कि बीती देर रात प्रदेश शासन ने, वाराणसी के आयुक्त कौशल राज शर्मा और जिलाधिकारी एस राजलिंगम को नई जिम्मेदारी दी.
वाराणसी के लोकप्रिय मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा को लखनऊ मे मुख्य मंत्री का सचिव बनाया है. अब तक जिलाधिकारी के पद पर सफलता पूर्वक कार्य कर रहे, एस राजलिंगम को वाराणसी मंडल का नया आयुक्त बनाया गया. प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे दूसरी बार वर्तमान जिलाधिकारी को उसी क्षेत्र मे प्रोन्नति करके, मंडलायुक्त के पद पर तैनाती की गई है. इसके पूर्व कौशल राज शर्मा को जिलाधिकारी का कार्य काल पूर्ण करने के पश्चात वाराणसी मे आयुक्त के पद पर तैनात किया गया था.
कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागत डीएम ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। पीड़ितों को त्वरित न्याय व विकास कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है। डीएम सत्येन्द्र कुमार मूल रूप से बिहार के मधुबनी जनपद के रहने वाले हैं।

नवागत जिलाधिकारी द्वारा बरेली में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर रहते हुए अभिनव प्रयोग किया. स्वयं प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाना शुरू किया तथा स्कूल वालंटियर अभियान के माध्यम से लोगों को भी प्रेरित किया। उनकी पहल के बाद शिक्षित लोग समय निकालकर स्वयं सेवा के रूप में बच्चों को पढ़ाने के लिए आगे आए।
बताते चलें कि 2013 बैच के आईएएस अधिकारी सत्येंद्र कुमार, इससे पहले महोबा, महाराजगंज और बाराबंकी के डीएम रह चुके हैं। पद भार ग्रहण करते वक्त कोषागार में सीडीओ हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा, एडीएम प्रशासन विपिन कुमार, एडीएम एफ आर वंदिता श्रीवास्तव, एडीएम प्रोटोकाल चंद्र प्रकाश, सीटीओ गोविंद सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें