National Science Day: वी सी डब्लू मे राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आयोजित हुआ विविध कार्यक्रम
National Science Day: शिक्षा विभाग, वसंत महिला महाविद्यालय की वरिष्ठ छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर ‘शिक्षांकुर’ का सफल आयोजन
ऋषिका और श्रुति घोषित हुई वर्ष की श्रेष्ठ शिक्षांकुर

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 01 मार्च: National Science Day: वसंत महिला महाविद्यालय ( वी सी डब्लू ) मे राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित हुआ. सहयोगी अधिगम को बढ़ावा देने के लिए वरिष्ठ छात्राओं द्वारा अध्यापन क्षेत्र में प्रवेश की तैयारी कर रही सेमेस्टर 2 की बी.एड. और एम.एड. छात्राओं के लिए, ‘शिक्षांकुर’ कार्यक्रम मे, अपनी कलात्मक प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया.
प्रारंभ मे प्राचार्या प्रो अलका सिंह ने इस आकर्षक प्रयास के लिए छात्राओं को बधाई दी और उन्हें अध्यापिका रूप में निष्ठा के साथ प्रवेश हेतु आशीर्वचन दिया। प्रो अलका ने आगे कहा कि सभी भावी शिक्षिकाओं में वे सारी क्षमताएं हैं, सिर्फ उन्हें पहचानने, विकसित और सशक्त करने की आवश्यकता है, जिससे राष्ट्र निर्माण हेतु भावी पीढ़ी को वे सफलतापूर्वक तैयार कर सकें।
कार्यक्रम में गणेश वंदना, उपशास्त्रीय नृत्य, अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम काव्य पाठ और विविध शैक्षिक गेम के साथ ही शैक्षिक ज्ञान, जीवन संबंधी कौशलों, मूल्य और एक शिक्षिका के रूप में छात्राओं की भविष्य की योजनाओं पर आधारित प्रश्नोत्तर थे.
अवसर पर अध्यापकों के निर्देशन में कनिष्ठ छात्राओं के साथ घनिष्ठ अंतर्क्रिया के माध्यम से, सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापन का प्रयास किया गया।
यह भी पढ़ें:- VDA Housing Scheme: वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने किया कांशीराम आवासीय योजना का निरीक्षण
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के संदर्भ में छात्राओं ने विचार प्रकट करते हुए कहा कि तार्किक, विश्लेषणात्मक और सृजनात्मक क्षमताओं के विकास के लिए नवाचारपूर्ण विधियों के प्रयोग के माध्यम से एक अध्यापक हर विद्यार्थी में वैज्ञानिक योग्यता का विकास कर सकता है।
विद्यार्थी छोटे वैज्ञानिक होते हैं। हर व्यक्ति जहां विज्ञान का उपयोग करता है, वह वैज्ञानिक है। यही विज्ञान दिवस के आयोजन का वास्तविक अर्थों में अनुप्रयोग है। मंच संचालन अंतिम वर्ष एम.एड. की अंकिता राय एवं बी.एड. की श्रुति ओझा ने किया। निष्पादन के आधार पर प्रथम वर्ष बी.एड. से श्रुति प्रजापति और एम.एड. से ऋषिका सिंह को इस सत्र का श्रेष्ठ ‘शिक्षांकुर’ घोषित किया गया। दोनों वर्ष की छात्राओं ने सामूहिक नृत्य का आनंद लिया।अवसर पर विभाग प्रमुख प्रो. सुजाता साहा, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. जूही राय और स्वाति सिंह के साथ समस्त प्राध्यापकगण, छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए आयोजन में मौजूद थे।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें