Okha-Banaras Express changed route: ओखा-बनारस एक्सप्रेस आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग से चलेगी
Okha-Banaras Express changed route: 27 फरवरी की ओखा-बनारस एक्सप्रेस आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग से चलेगी

राजकोट, 25 फरवरी: Okha-Banaras Express changed route: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए भीड़ प्रबंधन के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने 27 फरवरी, 2025 की ओखा-बनारस एक्सप्रेस ट्रेन को आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है।
ट्रेन नं 22969 ओखा-बनारस एक्सप्रेस 27.02.2025 को अपने निर्धारित मार्ग वाया कानपुर-प्रयागराज-बनारस की जगह आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर-लखनऊ-बनारस होकर चलेगी। जिन स्टेशनों पर यह ट्रेन नहीं जाएगी उसमें प्रयागराज, जंघई और भदोही शामिल हैं।
रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें