Foreign Minister lecture: आई आई टी बी एच यू मे विदेश मंत्री का व्याख्यान आज
Foreign Minister lecture: भारत सरकार के विदेश मंत्री एस. जयशंकर 23 फरवरी को आईआईटी बीएचयू के छात्रों संग करेंगे संवाद
- पंडित ओंकार नाथ ठाकुर आडिटोरियम मे 200 आईटीयंस के साथ संवाद करेंगे एस जय शंकर

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 23 फरवरी: Foreign Minister lecture: भारत सरकार के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 23 फरवरी को आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी के भावी इंजीनियरों के साथ संवाद करेंगे। वह फैकल्टी ऑफ आर्ट्स स्थित पंडित ओंकार नाथ ठाकुर ऑडिटोरियम में दोपहर दो बजे लगभग 200 आईआईटियंस विद्यार्थियों से मुलाकात करेंगे और ’विश्व से जुड़ावः विश्वबन्धु’ विषय पर छात्रों से अपने विचार साझा करेंगे और उनसे बातचीत करेंगे। इससे पहले 11 बजे विदेश मंत्री आडिटोरियम में चल रहे काशी तमिल संगमम के अकादमिक सत्र कार्यक्रम में विषय ’परंपरा, प्रौद्योगिकी और विश्व’ पर अपना संबोधन देंगे।
स महत्वपूर्ण कार्यक्रम से पहले, विदेश मंत्री काशी हिन्दू विश्वविद्यालय और आईआईटी बीएचयू के विभिन्न विभागों और अनुसंधान प्रयोगशालाओं का दौरा करेंगे। इस दौरान वह छात्रों, संकाय सदस्यों और शोधकर्ताओं से बातचीत कर भारत की विज्ञान और प्रौद्योगिकी में प्रगति पर चर्चा करेंगे।
यह भी पढ़ें:- South Eastern Coalfields Ltd: एसईसीएल की दीपका मेगा परियोजना में नया साइलो और रैपिड लोडिंग सिस्टम हुआ चालू
इस संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को प्रेरित करना, विदेश नीति की बारीकियों से अवगत कराना और नवाचार व शोध को बढ़ावा देना है। आईआईटी बीएचयू के छात्रों के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर होगा, जहां वे देश की विदेश नीति, कूटनीति और वैश्विक चुनौतियों पर अपनी जिज्ञासाओं को साझा कर सकेंगे।
आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा ने इस अवसर को छात्रों के लिए एक अनूठा अनुभव बताया और कहा कि इस तरह के संवाद कार्यक्रम विद्यार्थियों को वैश्विक दृष्टिकोण और नेतृत्व कौशल विकसित करने में सहायक होते हैं।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें