Young Skilled India

Young Skilled India: वी के एम मे आयोजित हुआ यंग स्किल्ड इंडिया का महत्वपूर्ण कार्यक्रम

Young Skilled India: छात्राओं को व्यवसायिक और प्रबंधन कौशल के महत्व पर विशेषज्ञ नीरज श्रीवास्तव ने दिये उपयोगी टिप्स

google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 24 जनवरी:
Young Skilled India: वसन्त कन्या महाविद्यालय मे यंग स्किल इंडिया (young Skilled India) के द्वारा महत्वपूर्ण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. ‘व्यावसायिक और प्रबन्धन कौशल का महत्व’ विषय पर आयोजित कार्य क्रम मे विशेषज्ञों ने छात्राओं को महत्वपूर्ण टिप्स दिये.

BJ ADVT

प्रारंभ मे महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो रचना श्रीवास्तव ने छात्राओं को अभिप्रेरित करते हुए उन्हें जोश से ओतप्रोत किया । मुख्य वक्ता यंग स्किल इंडिया से नीरज श्रीवास्तव ने छात्राओं को अपने संप्रेषण कौशल को विकसित करने के लिए प्रेरित किया.

उन्होंने कहा कि व्यावसायिक एवं प्रबंधकीय कौशल में संप्रेषण क्षमता का बहुत अधिक उपयोग होता है. छात्राओं में आत्मविश्वास की भावना को जगाते हुए, उन्होंने अपने मस्तिष्क को अनावश्यक तनाव से मुक्त रहने पर बल दिया।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें