Banaras Giri: वाराणसी विकास प्राधिकरण के तत्वावधान मे बनारस गिरी का आयोजन 5 जनवरी को
Banaras Giri: बनारस गिरी: 2.0 के तहत छावनी क्षेत्र की सड़कों पर होगा अनूठा आयोजन
- नेहरू पार्क सर्कल मे होने वाले इस कार्यक्रम मे स्वास्थ्य, कल्याण और सामुदायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले होंगे विविध आयोजन

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 04 जनवरी: Banaras Giri: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र मे काँटोनमेंट एरिया मे बनारस गिरी: 2.0 का अनूठा आयोजन, रविवार 05 जनवरी को होने जा रहा है. वाराणसी विकास प्राधिकरण के तत्वावधान मे छावनी परिषद और यंग इंडियन्स (वाईआई) के सहयोग से हो रहा यह आयोजन, छावनी परिषद स्थित नेहरू पार्क सर्किल पर प्रातः 7.30 बजे से प्रारंभ होगा. कार्यक्रम का शुभारंभ वी डी ए के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग करेंगे.
यह भी पढ़ें:- Farmer Training Program: गाजीपुर में विशेष किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार को
इस आशय की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि बनारस गिरी के तहत विभिन्न कार्य क्रम 05 जनवरी को सुबह 7.30 बजे से छावनी परिषद के नेहरू पार्क और नेहरू पार्क सर्किल के पास आयोजित होगा. इसके अंतर्गत स्वास्थ्य, कल्याण और सामुदायिक भावना को बढ़ावा देने के लिए विविध गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

कार्यक्रम में ज़ुम्बा फिटनेस डांस, योग सत्र, स्थिरता काउंटर, फोटोग्राफी वॉक और प्रदर्शनी, “मन का कोना”- मानसिक कल्याण गतिविधि, सभी आयु वर्ग के लिए स्केटिंग प्रदर्शन, तीरंदाजी, फिटनेस ट्रेजर हंट, पारंपरिक भारतीय कुश्ती का अखाड़ा प्रदर्शन, पिकबॉल और अन्य खेल, लाइव संगीत प्रदर्शन, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, महिला कराटे प्रदर्शन आदि गतिविधियों का अनूठा संगम होगा। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सहयोगियों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे l
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें