Farmer Training Program: गाजीपुर में विशेष किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार को
Farmer Training Program: तेजपुरा, मरदह मे आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम मे कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा किसानो को नवीनतम कृषि पद्धतियों से कराया जायेगा परिचित
- किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे बलिया के सांसद सनातन पांडेय

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 04 जनवरी: Farmer Training Program: किसानो को नवीन कृषि पद्धति से परिचित कराने हेतु, एक विशेष किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. ग्राम तेजपुरा, मरदह, गाजीपुर में रविवार 05 जनवरी को राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड द्वारा आयोजित विशेष किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन दिन मे 11 बजे बलिया के सांसद सनातन पांडेय करेंगे.
प्रशिक्षण कार्य क्रम का उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों और संसाधनों के बारे में जानकारी देना है। इस कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को नवीनतम कृषि पद्धतियों से परिचित कराया जाएगा, ताकि वे अपने उत्पादन को बढ़ा सकें और कृषि क्षेत्र में समृद्धि ला सकें।

कार्यक्रम का शुभारंभ सनातन पाण्डेय, संसद सदस्य, लोकसभा, बलिया के द्वारा की जाएगी।विशिष्ट अतिथि के रूप में पीयूष मोर्डिया, आईपीएस, अतिरिक्त महा निदेशक पुलिस, वाराणसी तथा डॉ. अजय शंकर सिंह, मुख्य लेखा नियंत्रक (CCA), सूचना और प्रसारण मंत्रालय एवं राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड में सरकारी नामित निदेशक उपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़ें:- IIT BHU Student Unnati Gupta: आई आई टी बी एच यू की छात्रा को मिला प्रतिष्ठित पुरस्कार
उक्त कार्यक्रम किसानों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिसमें उन्हें कृषि में नई तकनीकों के बारे में गहन जानकारी प्राप्त होगी और वे अपनी फसलों की उत्पादकता बढ़ाने में सक्षम होंगे।कंपनी ने किसानों से आग्रह किया हैं कि वे इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी कृषि ज्ञानवर्धन में योगदान करें और अपने खेतों को अधिक लाभकारी बनाने की दिशा में कदम बढ़ाएं।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें