IIT BHU Student Unnati Gupta: आई आई टी बी एच यू की छात्रा को मिला प्रतिष्ठित पुरस्कार
IIT BHU Student Unnati Gupta: आईआईटी (BHU) की एम.टेक. छात्रा ने सतत जैविक एथेनॉल उत्पादन पर शोध के लिए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में जीता पुरस्कार
- IIT BHU Student Unnati Gupta: स्कूल ऑफ बायोकेमिकल की छात्रा उन्नत्ति गुप्ता को उक्त पुरष्स्कार मिला,आई आई टी जम्मू मे हुए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन मे

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 04 जनवरी: IIT BHU Student Unnati Gupta: आईआईटी (BHU) के स्कूल ऑफ बायोकैमिकल इंजीनियरिंग की एम.टेक. छात्रा उन्नति गुप्ता को प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
यह पुरस्कार उन्हें गत दिनों आईआईटी जम्मू में आयोजित पहले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “रिसेंट ट्रेंड्स इन एंवायर्नमेंटल साइंस, रिमोट सेंसिंग एंड क्लाइमेट चेंज (WSRSCC-2024)” में उनके मौखिक प्रस्तुति के लिए मिला।

उन्नति गुप्ता के पुरस्कार प्राप्त शोध में कृषि अपशिष्ट, विशेष रूप से आलू के छिलके के अपशिष्ट का उपयोग करके जैविक एथेनॉल के सतत उत्पादन पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
यह भी पढ़ें:- Campaign Against Plastic: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ अभियान हुआ तेज
उनका काम “अपशिष्ट से संपत्ति” के दृष्टिकोण को उजागर करता है, जो खाद्य अपशिष्ट की समस्या और नवीनीकरणीय ऊर्जा स्रोतों की बढ़ती मांग दोनों का समाधान प्रस्तुत करता है।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें