cancel train H

WR Canceled Trains Update: दोहरीकरण कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित

WR Canceled Trains Update; बीकानेर-सादुलपुर सेक्शन के बीच पैच दोहरीकरण कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित

google news hindi

मुंबई, 02 जनवरी: WR Canceled Trains Update: बीकानेर-सादुलपुर सेक्शन पर रतनगढ़ से मोलीसर स्टेशन के बीच पैच दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

निरस्‍त होने वाली ट्रेनें:-

  • 20 और 27 जनवरी, 2025 की ट्रेन संख्या 19271 भावनगर-हरिद्वार साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्‍त रहेगी।
  • 22 और 29 जनवरी, 2025 की ट्रेन संख्या 19272 हरिद्वार-भावनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्‍त रहेगी।

यह भी पढ़ें:- Special medical arrangements for Mahakumbh: महाकुम्भ के लिए विशेष चिकित्सा व्यवस्था; स्टेशनों पर बनाए जा रहे ऑब्जरवेशन रूम

आंशिक रूप से निरस्‍त होने वाली ट्रेनें:-

  • ट्रेन संख्या 22915/22916 बांद्रा टर्मिनस-हिसार सुपरफास्ट एक्सप्रेस 20 और 27 जनवरी, 2025 को बांद्रा टर्मिनस से तथा 21 और 28 जनवरी, 2025 को हिसार से छूटने वाली ट्रेन मेड़ता रोड तक चलेगी तथा मेड़ता रोड और हिसार के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 19333/19334 इंदौर-बीकानेर एक्सप्रेस 04, 11, 18 और 25 जनवरी, 2025 को इंदौर से तथा 05, 12, 19 और 26 जनवरी, 2025 को बीकानेर से छूटने वाली ट्रेन सीकर तक चलेगी तथा सीकर और बीकानेर के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।

रिशेड्युल होने वाली ट्रेनें:-

  • 04 और 11 जनवरी, 2025 की ट्रेन संख्या 19027 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी एक्सप्रेस 01 घंटा 05 मिनट रिशेड्युल होगी।
  • 06 और 13 जनवरी, 2025 की ट्रेन संख्या 22915 बांद्रा टर्मिनस-हिसार सुपरफास्ट एक्सप्रेस 01 घंटा 05 मिनट रिशेड्युल होगी।
BJ ADVT

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:-

  • 18 और 25 जनवरी, 2025 की ट्रेन संख्या 19027 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी विवेक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया डेगाना, फुलेरा, रींगस, रेवाड़ी, हिसार स्‍टेशनों के रास्ते चलेगी। इस ट्रेन को फुलेरा, रींगस, नीम का थाना, नारनौल, रेवाड़ी और भिवानी स्टेशनों पर ठहराव दिया जाएगा।
  • 27 जनवरी, 2025 की ट्रेन संख्या 19028 जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस विवेक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया हिसार, रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा और डेगाना के रास्ते चलेगी। इस ट्रेन को भिवानी, रेवाडी, नारनौल, नीम का थाना, रींगस व फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव दिया जायेगा।
  • 16, 23 और 30 जनवरी, 2025 की ट्रेन संख्‍या 04712 बांद्रा टर्मिनस- बीकानेर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर, मेड़ता रोड और बीकानेर स्‍टेशनों के रास्ते चलेगी। इस ट्रेन को फुलेरा, मकराना, डेगाना और नागौर स्टेशनों पर ठहराव दिया जाएगा।
  • 15, 22 और 29 जनवरी, 2025 को चलने वाली ट्रेन संख्या 04711 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बीकानेर, मेड़ता रोड और जयपुर के रास्ते चलगी। इस ट्रेन को नागौर, डेगाना, मकराना और फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव दिया जाएगा।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें