Rojgar Mela: वाराणसी मे नये साल पर लग रहा है भव्य रोजगार मेला
Rojgar Mela: 04 एवं 05 जनवरी को राजकीय आईटीआई, करौंदी में काशी सांसद रोजगार मेला-2025 का आयोजन
बेरोजगार अभ्यर्थी register.kashisansadrojgarmela.com पोर्टल पर अपना रजिस्टर कराकर निःशुल्क रूप से इस सुअवर का उठा सकते हैं लाभ
- रोजगार मेला में दिव्यांगजन एवं महिलाओं को भी नौकरी देने ही व्यवस्था

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 31 दिसंबर: Rojgar Mela: वाराणसी मे नये साल पर भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री की प्रेरणा से जनपद- वाराणसी के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से, जिला प्रशासन द्वारा 04 एवं 05 जनवरी को राजकीय आई0टी0आई0, करौंदी में वृहद स्तर पर काशी सांसद रोजगार मेला-2025 आयोजित की जायेगी। काशी सांसद रोजगार मेला-2025 में देश के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 300 से अधिक बहुप्रतिष्ठित कम्पनियाॅं प्रतिभाग करेंगी।
यह भी पढ़ें:- Okha-Varanasi Express: ओखा-वाराणसी एक्सप्रेस आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग से चलेगी
रोजगार मेला में प्रमुख रूप से एचडीएफसी, पंजाब नेशनल बैंक, एस0बी0आई क्रेडिट कार्ड, मारूति सुजुकी, नेटेप्स, जोमेटो, साइन्सों आई0टी0 सल्यूशन प्रा0लि0, फ्लिपकार्ट, एमजाॅन, क्वीसकार्प, एसआईएस सिक्योरिटी, होटल ताज ग्रुप, दी किंग रेस्टोरेंट, स्क्लि इण्डिया इन्टरनेशनल, जे0एच0वी0 कंस्ट्रक्शन, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक, उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम, लावा, बजाज मोटर्स, डिक्सन मोबाइल, हिण्डालको इण्डस्ट्रीज, जी4एस सिक्योरिटी, एल एण्ड टी, टाटा मोटर्स, वालकरू इण्टरनेशनल, जे0के सीमेन्ट, हैप्पी लाईफ, स्वीगी, एक्स फेनो स्टाफिग, इत्यादि कम्पनियाॅ प्रतिभाग करेंगी। काशी सांसद रोजगार मेला में रू0 180000/- से रू0 600000/- वार्षिक पैकेज पर कम्पनियो द्वारा नियुक्ति किया जायेगा।

रोजगार मेला में दिव्यांगजन एवं महिलाओं को भी नौकरी देने की भी व्यवस्था है।अभ्यर्थियों को भी किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए register.kashisansadrojgarmela.com पोर्टल विकसित किया गया हैं। बेरोजगार अभ्यर्थी इस पोर्टल पर अधिक से अधिक संख्या में रजिस्टर कराकर निःशुल्क रूप से इस सुअवर का लाभ उठा सकते हैं।
अब तक इस पोर्टल पर 17986 से अधिक बेरोजगार अभ्यर्थियों ने पंजीयन करा लिया हैं। किसी भी तरह की जानकारी के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, चौकाघाट से सम्पर्क कर प्राप्त किया जा सकते हैं।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें