Rajkot division new time table: 1 जनवरी से राजकोट डिविजन पर ट्रेनों का नया टाइम टेबल होगा लागू
Rajkot division new time table: राजकोट मंडल से होकर जाने वाली 19 ट्रैनों की गति बढ़ाई गई

राजकोट, 29 दिसंबर: Rajkot division new time table: पश्चिम रेलवे के राजकोट डिवीजन पर आगामी 1 जनवरी, 2025 से नई समय सारणी लागू की जा रही है। इसमें कुछ ट्रेनों की गति बढ़ाई जा रही है,जिससे यह ट्रेनें अपने वर्तमान निर्धारित समय से पहले गंतव्य पर पहुंचेगी।
इस बार राजकोट मंडल से होकर जाने वाली 19 ट्रैनों की गति बढ़ाई गई है और 6 ट्रेनों की गति परिचालनिक कारणों से कम की गयी है। ट्रेनों की गति बढ़ाए जाने के फलस्वरूप यात्री ट्रेनों के परिचालन समय में कमी आई है। इसका पूरा लाभ यात्रियों को मिलेगा व उन्हें अपने गंतव्य पर पहुंचने में समय की बचत होगी।
यह भी पढ़ें:- Ahmedabad Division New Time Table: 01 जनवरी से अहमदाबाद मंडल के नए टाइम टेबल के लिए क्यूआर कोड को करें स्कैन
राजकोट डिविजन पर इस दौरान विभिन्न स्टेशनों पर 37 ट्रैनों का समय प्रीपोन किया गया है जिसमें ट्रैनें अपने पहले के समय से 5 मिनट से लेकर 33 मिनट तक जल्दी आएंगी। इसी तरह 22 ट्रैनों का समय पोस्टपोन किया गया जिसमें ट्रैनें अपने पहले के समय से 5 मिनट से लेकर 20 मिनट देरी से आएंगी।
राजकोट मंडल के ओखा, द्वारका, खम्भालीया, जामनगर, हापा, राजकोट, भक्तिनगर, वांकानेर, थान, सुरेंद्रनगर सहित अन्य स्टेशनों के समय में बदलाव होगा जिसमें ये ट्रेनें अपने वर्तमान निर्धारित समय से पहले या बाद में पहुंचेगी।

पश्चिम रेलवे की यात्रियों से अपील है कि कृपया नई समय सारणी के अनुसार यात्रा करते समय रेल पूछताछ 139, या वेबसाइट www.wr.indianrailways.gov.in पर अवलोकन कर सकते है।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें