Interlocking work in Sarnath: वीडीए द्वारा सारनाथ मे इंटरलॉकिंग कार्य का अम्बरीश सिंह भोला ने किया शिलान्यास
Interlocking work in Sarnath: ओम नगर फेज -3, गोइठहा में मानसी नर्सरी से बिहारी सिंह के मकान तक 120 मीटर लम्बाई की रोड पर इंटरलॉकिंग कार्य का हुआ शुभारंभ

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 28 दिसंबर: Interlocking work in Sarnath: सारनाथ मे इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास वी डी ए के बोर्ड सदस्य अम्बरीश सिंह भोला और संजय सिंह ने किया. वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलिकत गर्ग के निर्देशानुसार सारनाथ में ओम नगर फेज -3 गोइठहा में मानसी नर्सरी से बिहारी सिंह के मकान तक 120 मीटर पर इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास मनोनीत सदस्य माननीय श्री अमरीश सिंह भोला, एवं मंत्री अनिल राजभर के प्रतिनिधि संजय सिंह द्वारा किया। इस परियोजना की लागत लगभग 11.82 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें:- Ahmedabad Division New Time Table: 01 जनवरी से अहमदाबाद मंडल के नए टाइम टेबल के लिए क्यूआर कोड को करें स्कैन
अवसर पर मनोनीत सदस्य अमरीश सिंह भोला ने कहा कि, वाराणसी के विकास के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं, और इस परियोजना से क्षेत्रवासियों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी। सड़क के इंटरलॉकिंग से यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और नागरिकों को आवागमन में आसानी होगी।

मौके पर मौजूद सहायक अभियंता अनुज कुमार शर्मा व शिवाजी मिश्रा, पार्षद प्रतिनिधि रविशंकर पटेल उपस्थित रहे।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें