VDA housing scheme

VDA housing scheme: वी डी ए के लाल पुर आवासीय योजना के लाभार्थी को दिलाया गया कब्जा

VDA housing scheme: आवासीय योजना मे सन् 2020 मे चंद्रमुखी सिंह को आवांटित भूखंड तथा 2007 मे हीरा लाल सिंह को आवांटित भूखंड, विवाद ग्रस्त होने के कारण नही मिल सका था कब्जा

google news hindi


रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 20 दिसंबर:
VDA housing scheme: वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी के लालपुर आवासीय योजना (प्रथम चरण) में भूखण्ड सं0- ए-89 का आवंटन वर्ष 2020 में चन्द्रमुखी सिंह पत्नी भीम सिंह ग्राम-बघावर, पोस्ट-ताहिरपुर, आजमगढ किया गया था, परन्तु स्थल पर विवाद होने के कारण रजिस्ट्री एवं कब्जा की कार्यवाही नहीं हो पा रही थी। शुक्रवार को उपाध्यक्ष, पुलकित गर्ग, वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी के विशेष प्रयास से समस्या का समाधान करते हुए आवंटी को भूखण्ड सं0- ए-89 क्षेत्रफल सं0- 121 वर्गमी0 उपलब्ध कराया गया।

इसी प्रकार लालपुर आवासीय योजना (प्रथम चरण) में भूखण्ड सं0- ए-100 हीरालाल सिंह पुत्र द्वारिका सिंह को फ्री होल्ड रजिस्ट्री वर्ष- 2007 में प्राधिकरण द्वारा की गयी थी, परन्तु स्थल पर विवाद होने के कारण मौके पर कब्जा की कार्यवाही नहीं हो पा रही थी। वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी के विशेष प्रयास से समस्या का समाधान करते हुए स्थल पर 345 वर्गमी0 भूमि का कब्जा प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें:- Zonal review meeting: वाराणसी के मंडलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

इस प्रकार विगत कई वर्षो से कतिपय समस्याओं से पीड़त 02 आवंटियों के समस्या का समाधान हो पाया। प्राधिकरण के लालपुर आवासीय योजना के आवंटियों के रजिस्ट्री एवं कब्जा विषयक समस्या के समाधान हेतु उपाध्यक्ष, पुलकित गर्ग द्वारा अपर सचिव, डॉ0 गुडाकेश शर्मा, वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी की अध्यक्षता में नगर नियोजक, अधीक्षण अभियन्ता, प्रभारी अधिकारी (सम्पत्ति) तथा प्रभारी अधिकारी (अवाप्ति) की कमेटी गठित की गयी है।

Buyer ads

कमेटी द्वारा प्रत्येक सप्ताह बैठक कर समस्या के समाधान हेतु प्रयास किया जा रहा है, जिसके क्रम में आवंटियों के समस्या का समाधान प्राधिकरण द्वारा प्राथमिकता पर किया जा रहा है। समस्या के समाधान हेतु विशेष प्रयास कर समाधान कराने के लिए उपाध्यक्ष द्वारा प्रभाकर पाण्डेय, नियोजन सलाहकार, प्रभारी अधिकारी (सम्पत्ति) ए0पी0 तिवारी एवं समस्त सम्पत्ति अनुभाग के कार्मिकों की सराहना करते हुए आवंटियों के समस्याओं को प्राथमिकता पर समाधान करने के निर्देश दिये गये।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें