Pro. Sushma Ghildiyal: प्रो. सुषमा घिल्डियाल ने परीक्षा नियंता संभाला कार्यभार
Pro. Sushma Ghildiyal: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की पहली महिला परीक्षा नियंता प्रो. सुषमा घिल्डियाल ने संभाला कार्यभार

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 19 दिसंबर: Pro. Sushma Ghildiyal: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की नवनियुक्त परीक्षा नियंता प्रो0 सुषमा घिल्डियाल ने कार्यभार संभाल लिया है। विश्वविद्यालय के 108 वर्ष के इतिहास में यह पहली बार है जब कोई महिला परीक्षा नियंता के पद को सुशोभित करेंगी।
यह भी पढ़ें:- Mahakumbh Train: राजकोट से बनारस के लिए चलायी जाएंगी 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें
कला संकाय के शारीरिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ आचार्य के रूप में कार्यरत प्रो0 घिल्डियाल को निवर्तमान परीक्षा नियंता प्रो0 एन0के0 मिश्रा ने कार्यभार सौंपा। इस अवसर पर अपर परीक्षा नियंता प्रो0 जी0पी0 सिंह तथा प्रो0 रजनीश कुमार सिंह उपस्थित रहे। प्रो0 मिश्रा तथा अपर परीक्षा नियंताओं ने प्रो0 घिल्डियाल को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

विदित है कि कुलपति प्रो सुधीर कुमार जैन ने 18 दिसंबर को प्रो0 सुषमा घिल्डियाल को परीक्षा नियंता नियुक्त किया गया था। उन्हे परीक्षा नियंता का कार्यभार स्कूल बोर्ड की उपाध्यक्ष तथा शारीरिक शिक्षा विभाग में आचार्य की उनकी जिम्मेदारी से अतिरिक्त दिया गया है।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें