National Endometriosis Conference

National Endometriosis Conference: वाराणसी मे राष्ट्रीय एंडोमेटियोसिस सम्मेलन का उद्घाटन होगा 20 दिसंबर को

National Endometriosis Conference: वाराणसी में पहली बार हो रहे राष्ट्रीय एंडोमेट्रियोसिस सम्मेलन मे महिलाओं के स्वास्थ्य पर होंगे गंभीर चिंतन

google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 18 दिसंबर:
National Endometriosis Conference: एंडोमेट्रियोसिस सोसाइटी ऑफ इंडिया (ईएसआई) का तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन वाराणसी मे होगा. 20 से 22 दिसंबर तक होने वाले वाराणसी में पहली राष्ट्रीय एंडोमेट्रियोसिस सम्मेलन का उद्घाटन आयुष मंत्री डॉ दया शंकर मिश्र बी एच यू मे करेंगे।

तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में प्रमुख स्त्री रोग विशेषज्ञों, एंडोमेट्रियोसिस विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं और स्वास्थ्य पेशेवरों को शामिल किया जाएगा। सम्मेलन का उद्देश्य किशोरियों और महिलाओं को प्रभावित करने वाली इस बीमारी पर वैज्ञानिक चर्चा और सामाजिक जागरूकता बढ़ाना है। उक्त जानकारी आयोजन सचिव डॉ संगीता राय ने एक पत्रकार वार्ता मे दी.

यह भी पढ़ें:- Vande Bharat Sleeper Rakes: 200 वंदे भारत स्लीपर रेक के निर्माण का कार्य शुरू: अश्विनी वैष्णव

एंडोमेट्रियोसिस एक दर्दनाक और पुरानी स्थिति है, जिसमें गर्भाशय की अंदरूनी परत के समान ऊतक गर्भाशय के बाहर बढ़ते हैं। यह आमतौर पर अंडाशय, फैलोपियन ट्यूब और श्रोणि ऊतकों को प्रभावित करता है और मासिक धर्म के दौरान गंभीर दर्द का कारण बन सकता है। गंभीर मामलों में, यह प्रजनन क्षमता को भी प्रभावित कर सकता है। हालांकि लक्षणों और जटिलताओं को नियंत्रित करने के लिए उपचार उपलब्ध हैं, लेकिन अभी तक इसका पूर्ण इलाज नहीं खोजा जा सका है। इसीलिए शोध और जागरूकता अत्यंत महत्वपूर्ण है।

यह सम्मेलन एंडोमेट्रियोसिस से जुड़े चिकित्सा और सामाजिक मुद्दों को संबोधित करेगा। ईएसआई के अध्यक्ष डॉ. पी.एस. महापात्रा और सचिव डॉ. पी.के. मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित, इस कार्यक्रम में उत्तर क्षेत्र की समन्वयक डॉ. अनुराधा खन्ना, आयोजन अध्यक्ष डॉ. सुधा सिंह और डॉ. नीलम ओहरी, तथा आयोजन सचिव डॉ. संगीता राय का भी योगदान होगा।
सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ दया शंकर मिश्र, आयुष मंत्री, और विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सदस्य श्रीमती सीमा द्विवेदी द्वारा किया जाएगा.

Buyer ads

प्रो संगीता ने बताया कि यह ऐतिहासिक सम्मेलन एंडोमेट्रियोसिस जैसी बीमारी को संबोधित करने के महत्व को रेखांकित करता है, जो अक्सर निदान न होने या गलत समझे जाने के कारण शारीरिक और मानसिक चुनौतियों का कारण बनती है। चिकित्सा विशेषज्ञों को एक मंच पर लाकर और शोध को प्रोत्साहित करके, यह सम्मेलन भारत में एंडोमेट्रियोसिस के निदान, उपचार और जागरूकता को बेहतर बनाने का प्रयास करेगा।

पत्रकारवार्ता को स्त्री एवं प्रसूती रोग विभाग की विभागाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सम्मेलन की आयोजन सचिव प्रो. संगीता राय, प्रो. शिखा सचान, डॉ. ममता, डॉ. अनुराधा खन्ना, डॉ. सुधा सिंह, डॉ. नीलम ओहरी, डॉ. मधुलिका सिंह आदि ने सम्बोधित किया।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें