Railway Laundry Facility

Rajkot Division Laundry Facility: राजकोट मंडल यात्रियों को उपलब्ध करा रहा है साफ सुथरे बेडरोल

Rajkot Division Laundry Facility: राजकोट मंडल द्वारा प्रति दिन 5500 नग बेड शीट, 3100 नग पिलो कवर और 3100 नग फेस टॉवेल की हो रही है ट्रेनों में सप्‍लाई

google news hindi

राजकोट, 12 दिसंबर: Rajkot Division Laundry Facility: यात्रियों की यात्रा सुखद, सुविधाजनक एवं आरामदायक हो इसके लिए राजकोट रेल मंडल द्वारा अपने यात्रियों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। यात्रा के दौरान एसी कोचों में यात्रियों को बेडिंग मटेरियल भी उपलब्‍ध कराया जाता है। यात्रियों को बेडिंग मटेरियल साफ एवं स्वास्थ्यकर हो इसके विशेष ध्यान रखा जाता है।

रेलवे द्वारा एसी कोचों में प्रत्येक यात्री को बेडिंग के रूप में दो बेड शीट, पिलो कवर, एक फेस टॉवेल एवं एक कंबल उपलब्ध करवाया जाता है। लिनेन की सफाई के लिए राजकोट में स्थित रेलवे की मेकेनाइज्‍ड लॉन्‍ड्री की सुविधा उपलब्‍ध है जिसमें 04 वॉशर, 02 ड्रायर, 02 आयरनर एवं 02 बॉयलर हैं।

Rajkot Division Laundry Facility

इस (Rajkot Division Laundry Facility) लॉन्‍ड्री से औसतन प्रति सप्ताह 17 ट्रेनों के 118 कोचों में 23150 सेट लिनेन की उपलब्‍धता सुनिश्चित की जाती है अर्थात प्रति दिन 5500 नग बेड शीट, 3100 नग पिलो कवर और 3100 नग फेस टॉवेल एवं 25 कंबल की सप्‍लाई ट्रेनों में की जाती है। लॉन्‍ड्री में जहॉं बेड शीट, पिलो कवर एवं फेस टॉवेल की सफाई प्रत्येक उपयोग के बाद की जाती है वहीं कंबल की सफाई प्रति 30 दिन में एक बार की जाती है। इसके अलावा गर्म हवा से स्टरलाइज़ेशन भी किया जाता है।

Buyer ads

राजकोट मंडल की शेष ट्रेनों में भी बेड रोल एवं कंबल की धुलाई एवं समय पर उपलब्‍धता सुनिश्चित की जाती है। बेड रोल की सफाई की गुणवत्‍ता सुनिश्चित करने के लिए पर्यवेक्षकों द्वारा समय-समय पर निरीक्षण किया जाता है। राजकोट मंडल अपने सम्माननीय यात्रियों की सुखद यात्रा के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें