Okha-Bhavnagar Exp Delay: ओखा-भावनगर एक्सप्रेस विलंब से प्रस्थान करेगी
Okha-Bhavnagar Exp Delay: 11 दिसम्बर की ओखा-भावनगर एक्सप्रेस ओखा से 1 घंटा 50 मिनट विलंब से प्रस्थान करेगी

राजकोट, 10 दिसंबर: Okha-Bhavnagar Exp Delay: राजकोट मंडल में पिपली-लाखाबावल सेक्शन में स्थित लेवल क्रॉसिंग गेट नं 214 के स्थान पर रोड अंडर ब्रिज बनाने का कार्य प्रगति पर है।
यह भी पढ़ें:- Digital Life Certificate: पेंशनरों के लिए शुरू किया गया ‘डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट’ अभियान
इसी के अंतर्गत गर्डर लॉंच करने के लिए ब्लॉक लिया जाएगा जिसके चलते 11 दिसम्बर, 2024 को ओखा से चलने वाली ट्रेन नंबर 19210 ओखा-भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस को रिशेड्यूल किया गया है।
यह ट्रेन ओखा से 11.12.2024 को अपने निर्धारित समय 15.15 बजे की जगह 1 घंटा और 50 मिनट विलंब से यानि कि 17.05 बजे प्रस्थान करेगी।

रेल यात्री उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें