Neuron Hospital: बेगूसराय मे न्यूरॉन हॉस्पिटल का उद्घाटन सम्पन्न
Neuron Hospital: डॉ मारुति नंदन ( गोल्ड मेडलिस्ट ) द्वारा पिंक सिटी, लाखो, बेगूसराय मे स्थापित हॉस्पिटल का उद्घाटन, जहानाबाद के पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार ने फीता काटकर किया
- उद्घाटन समारोह मे ख्याति चिकित्सक, शिक्षा विद्, समाजसेवी, जन प्रतिनिधि एवं भारी संख्या मे आम जनता की हुई उपस्थिति

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
बेगूसराय, 15 नवंबर: Neuron Hospital: नई दिल्ली स्थित एम्स के गोल्ड मेडलिस्ट न्यूरोसर्जन डॉ मारुति नंदन द्वारा स्थापित, न्यूरॉन ब्रेन एंड स्पाईंन हॉस्पिटल का उद्घाटन कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर, सोल्लास सम्पन्न हुआ. बेगूसराय के एन एच 31, पिंक सिटी, लाखो मे नव स्थापित हॉस्पिटल का उद्घाटन जहानाबाद के पूर्व सांसद एवं शिक्षा विद डॉ अरुण कुमार ने फीता कर किया. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता पूर्व अभियंता एवं समाजसेवी शिवदानी प्रसाद सिंह ने किया.

अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार ने कहा कि बेगूसराय मे अत्याधुनिक सुविधा युक्त, ब्रेन एवं स्पाईंन हॉस्पिटल की जरूरत काफी दिनों से महसूस की जा रही थी. सर्व सुविधा सम्पन्न न्यूरॉन हॉस्पिटल की स्थापना से आम जनता को काफी राहत मिलेगी. बेगूसराय और आस पास के मरीजों के लिए यह हॉस्पिटल वरदान साबित होगी. आपने उम्मीद जताई कि, इस हॉस्पिटल मे अल्प आय वर्ग के मरीजों की सेवा भी पूरी शिद्दत के साथ होगी.
हॉस्पिटल के निदेशक ब्रेन, स्पाईंन एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ मारुति नंदन ने कहा कि, इस हॉस्पिटल की स्थापना होने से, ना केवल बेगूसराय और आस पास के जिलों के लोगों को, न्यूरो एवं स्पाईंन से संबंधित गंभीर रोगों का बेहतरीन ईलाज, स्थानीय स्तर पर सुलभ हो गई बल्कि, उन्हे महानगरों की भागदौड़ से अनावश्यक आर्थिक बोझ से भी मुक्ति मिलेगी. डॉ मारुति ने आगे कहा कि, यह हॉस्पिटल 24×7 खुली रहेगी.

उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कर रहे शिव दानी सिंह ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि,आने वाले दिनों मे यह हॉस्पिटल, ट्रॉमा के मरीजों को त्वरित और सही उपचार कर एक मानक स्थापित करेगी. समारोह का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता शशि भूषण प्रसाद सिंह ने किया. अंत मे धन्यवाद ज्ञापन साकेत सुमन ने दिया. प्रारंभ मे अतिथियों का स्वागत आत्मीय भाव से, डॉ मारुति नंदन की माता जी एवं धर्म पत्नी ने किया.
यह भी पढ़ें:- Namo Ghat: दुनिया के सबसे बड़े घाट “नमो घाट” का उप राष्ट्रपति ने किया लोकार्पण
इस अवसर पर पूर्व सांसद रेणु कुशवाहा, विधायक कुंदन कुमार, मटिहानी के पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ अजय सिंह, पूर्व प्राचार्य डॉ राम बिलास सिंह, डॉ डी एन अकेला, एडवोकेट मणि भूषण सिंह, राष्ट्रपति कुमार ( मुखिया, नावकोठी) सहित बेगूसराय एवं अन्य जिलों के ख्याति चिकित्सक, शिक्षा विद, जन प्रतिनिधि, समाजसेवी एवं हजारों की संख्या मे आम जनता उपस्थित थी.
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें