train 4

Important Train News: अहमदाबाद मण्डल से चलने/गुजरने वाली कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी

Important Train News: प्रयागराज मण्डल पर ट्राफिक ब्लॉक के चलते अहमदाबाद मण्डल से चलने/गुजरने वाली कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी

google news hindi

अहमदाबाद, 22 अक्टूबर: Important Train News: उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मण्डल के टूंडला-कानपुर सेंट्रल सेक्शन के गोविंदपुरी स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु पावर एवं ट्राफिक ब्लॉक के चलते अहमदाबाद मण्डल से चलने/गुजरने वाली कुछ ट्रेनें 8 नवंबर से 22 दिसंबर 2024 तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी तथा इन ट्रेनों को गोविंदपुरी स्टेशन के स्थान पर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

1.  ट्रेन संख्या 22467 वाराणसी-गांधीनगर एक्सप्रेस ट्रेन को निर्धारित मार्ग वाया चन्दारी-गोविंदपुरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया चन्दारी-कानपुर सेंट्रल-गोविंदपुरी के रास्ते चलाया जाएगा।

2.  ट्रेन संख्या 09458 दानापुर-अहमदाबाद फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को निर्धारित मार्ग वाया चन्दारी-गोविंदपुरी-पनकी धाम के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया चन्दारी-कानपुर सेंट्रल-पनकी धाम के रास्ते चलाया जाएगा।

BJ ADS

3.  ट्रेन संख्या 09570 बरौनी-राजकोट स्पेशल ट्रेन को निर्धारित मार्ग वाया चन्दारी-गोविंदपुरी-पनकी धाम के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया चन्दारी-कानपुर सेंट्रल-पनकी धाम के रास्ते चलाया जाएगा।

4.  ट्रेन संख्या 09526 नाहरलगुन-हापा स्पेशल ट्रेन को निर्धारित मार्ग वाया चन्दारी-गोविंदपुरी-पनकी धाम के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया चन्दारी-कानपुर सेंट्रल-पनकी धाम के रास्ते चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- 13 railway employees honored: अहमदाबाद मंडल के 13 रेल कर्मचारी रेल संरक्षा में उत्कृष्ठ कार्य के लिए सम्मानित

5.  ट्रेन संख्या 12946 बनारस-वेरावल ट्रेन को निर्धारित मार्ग वाया चन्दारी-गोविंदपुरी-पनकी धाम के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया चन्दारी-कानपुर सेंट्रल-पनकी धाम के रास्ते चलाया जाएगा।

      यात्री कृपया ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in का अवलोकन करें।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें