Express Train diverted route: हापा/जामनगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पर चलेगी
Express Train diverted route: 22 और 23 अक्टूबर को हापा/जामनगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग पर चलेगी

राजकोट, 21 अक्टूबर: Express Train diverted route: उत्तर रेलवे में स्थित जलंधर छावनी स्टेशन पर चल रहे स्टेशन पुनर्विकास कार्य के चलते 22 अक्टूबर, 2024 को हापा से चलने वाली ट्रेन नंबर 12475 हापा-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस और 23 अक्टूबर, 2024 को जामनगर से चलने वाली ट्रेन नंबर 12477 जामनगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहियाँ खास-कपूरथला-जलंधर सिटी होकर चलेगी।
जिस स्टेशन पर यह ट्रेन नहीं जाएगी उसमें जलंधर छावनी शामिल है।
रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।