vda 50 years

50th anniversary of VDA: वाराणसी विकास प्राधिकरण के 50 वीं वर्ष गांठ पर सेवा सप्ताह का हुआ शुभारंभ

50th anniversary of VDA: उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर वी डी ए प्रांगण मे स्थापित हुआ सेल्फी पॉइंट, जन जागरुकता हेतु रवाना किये गए आकर्षक वाहन

google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 23 अगस्त:
50th anniversary of VDA: वाराणसी विकास प्राधिकरण के 50वीं वर्षगाठ के उपलक्ष्य में उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार प्राधिकरण प्रांगण में सेल्फी पॉइंट व वाहनों के माध्यम से जनपद वाराणसी में विकास प्राधिकरण सेवा सप्ताह हेतु जागरूकता अभियान का लोकार्पण सचिव डॉ वेद प्रकश मिश्रा द्वारा किया गया l

लोकार्पण के दौरान अपर सचिव डॉ गुणाकेश शर्मा, संयुक्त सचिव परमानंद यादव, नगर नियोजक प्रभात कुमार, अधिक्षण अभियंता आनंद मिश्रा, अधिशासी अभियंता अरविन्द शर्मा, शहायक अभियंता शिवाजी मिश्रा, पीआरओ पीयूष श्रीवास्तव व पी आर ई शिवांगी सिंह आदि उपस्थित रहेl

यह भी पढ़ें:- Gaushala: प्रदेश में गौशालाओं को बनाया जायेगा आत्मनिर्भर: पशुधन मंत्री

वाराणसी विकास प्राधिकरण 50वीं वर्षगांठ को स्वर्ण जयंती के रूप में मनाने जा रहा है। स्वर्ण जयंती को ऐतिहासिक बनाने के लिए विकास प्राधिकरण सेवा सप्ताह के तहत प्राधिकरण अपनी सीमा क्षेत्र में अलग-अलग तिथियों (23 अगस्त को शिवपुर आवासीय योजना पार्क 24 अगस्त को संजय गांधी नगर आवासीय योजना काटनमिल • 27 अगस्त को लालपुर आवासीय योजना पार्क 28 अगस्त को संत रविदास पार्क नगवां 29 अगस्त को मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर 30 अगस्त को रामनगर आवासीय योजना 31 अगस्त को पीएम आवास योजना दासेपुर को हरहुआ • 02 सितंबर को मॉडल इंटर कालेज रुदौली, मिर्जापुर) में कैंप लगाकर फरियादियों की समस्याओं को दूर करेगा।

Rakhi Sale 2024 ads

साथ ही वीडीए की ओर से चल रही योजनाओं के बारे में भी लोगों को अवगत कराया जायेगा l हर कैंप में मंत्री, विधायक और एमएलसी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे।शहर के विकास को लेकर वाराणसी विकास प्राधिकरण ने कई योजनाओं को धरातल पर उतरा है इसके साथ ही अनेको योजनाये प्रस्तावित है, जैसे लालपुर आवासीय योजना में कई फ्लैट और प्लाट वीडीए अभी बेच रहा है तथा ट्रांसपोर्टर नगर योजना धरातल पर आ चुकी है, जल्द ही आवंटन प्रक्रिया शुरू होगी। मंडलीय कार्यालय टेंडर प्रकिया में है। अवैध निर्माण रोकने के से साथ वीडीए तेजी से मानचित्र स्वीकृत कर रहा है।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें