Golden Jubilee Program of VDA

Golden Jubilee Program of VDA: वाराणसी विकास प्राधिकरण के स्वर्ण जयंती के अवसर पर हुए विविध कार्यक्रम

Golden Jubilee Program of VDA: डिवाइन सैनिक स्कूल एवं साई शिक्षण संस्थान मे नियोजित शहरी विकास पर केंद्रित आयोजित किये गये चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता

google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 18 अगस्त
: Golden Jubilee Program of VDA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र मे वाराणसी विकास प्राधिकरण के स्थापना 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जागरुकता हेतु सप्ताहव्यापी विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. वी0डी0ए0 के स्वर्ण जयंती उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार जागरूकता अभियान का आयोजन शहर के विभिन्न स्कूलों मे किया जा रहा है. इसी क्रम में चौथे दिन शनिवार को डिवाइन सैनिक स्कूल व संत साईं शिक्षण संस्थान स्कूल में शहरीय विकास को ध्यान में रखते हुए चित्रकला प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

Rakhi Sale 2024 ads

उक्त चित्रकला प्रतियोगिता में डिवाइन सैनिक स्कूल के सुरभि सिंह प्रथम स्थान , प्रियल वर्मा द्वितीय स्थान तथा अनन्या राय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l इसी क्रम में निबंध प्रतियोगिता में संत साईं शिक्षण संस्थान स्कूल के अभय कुमार बिंद प्रथम स्थान, अर्पित द्वितीय स्थान व अंशुमान पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l वी0डी0ए0 द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान को प्रमाण पत्र, स्मार्ट वाच व शील्ड , द्वितीय स्थान को प्रमाण पत्र, इलेक्ट्रिक लैंप व शील्ड तथा तृतीय स्थान को प्रमाण पत्र, स्कूल बैग व शील्ड से पुरस्कृत किया गया तथा अन्य प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र दिया गया l अन्य बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर प्रतिभाग व सराहनीय प्रदर्शन किया l

यह भी पढ़ें:- CM Yogi’s strict instructions to officials: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिये कड़े निर्देश

इस अवसर पर वी डी ए के जन संपर्क अधिकारी पियूष श्रीवास्तव ने बच्चों को प्राधिकरण के द्वारा शहर मे किये जा रहे विकास कार्यो के बारे में अवगत कराया. वी डी ए सीमा के अंतर्गत किसी भी निर्माण कार्य से पूर्व प्राधिकरण से नक्शा पास कराना कितना आवश्यक है, इस बारे में भी शिक्षकों एवं बच्चों को विस्तार से जानकारी दी.

प्रतियोगिता के दौरान वी0 डी0 ए0 के पी0आर0ओ0 पियूष श्रीवास्तव , पी0 आर0 ई0 सुष्मिता शर्मा व रश्मि श्रीवास्तव उपस्थित रहें.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें