Varanasi Development Authority

Varanasi Development Authority: वाराणसी विकास प्राधिकरण मे शान से लहराया राष्ट्रीय ध्वज

Varanasi Development Authority: 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का हुआ आयोजन, उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग एवं उच्चाधिकारियों द्वारा किया गया वृक्षारोपण

google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 15 अगस्त:
Varanasi Development Authority: 78वें स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर वाराणसी विकास प्राधिकरण के प्रांगण में उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर पर सचिव वेद प्रकाश मिश्रा, अपर सचिव गुणाकेश शर्मा, संयुक्त सचिव, परमानंद यादव, नगर नियोजक, प्रभात कुमार एवं अधिशासी अभियंता व अन्य समस्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों की उपस्थिति थे.

यह भी पढ़ें:- Independence Day in Prime Minister’s parliamentary constituency: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ

उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान का सस्वर पाठ किया गया.
इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कर्तव्यपरायणता से नियमों का पालन करते हुए आम जन-मानस को अधिक से अधिक अपनी सेवाओं के द्वारा लाभान्वित करने का संकल्प लिया गया।

Rakhi Sale 2024 ads

उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष एवं अन्य वक्ताओं द्वारा अपने विचारों में स्वतंत्रता सेनानियों के निस्वार्थ देशभक्ति और कर्तव्यपरायणता से सीख लेने की अपील की. उनके अथक प्रयासों के बाद मिली स्वतंत्रता को अपने नैत्यिक एवं दैनिक कार्य एवं व्यवहार में सुचिता एवं कर्तव्यपरायणता के साथ अक्षुण बनाने का संकल्प लिया. अधिक बलवती एवं प्रभावी बनाकर आपने एक सशक्त समाज एवं राष्ट्र निर्माण की अवधारणा को मूर्त रूप देने हेतु संकल्पित होने पर बल दिया गया।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया तथा समस्त उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपने आस-पास स्वच्छता रखने एवं हरियाली बढ़ाने के पावन कार्य को अपने दैनिक कृत्य में शामिल करने हेतु कहा गया।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें