train 4

Ahmedabad-Bandra Special Train: पश्चिम रेलवे चलाएगी अहमदाबाद और बांद्रा टर्मिनस के बीच स्पेशल ट्रेन

google news hindi

अहमदाबाद, 13 अगस्त: Ahmedabad-Bandra Special Train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद और बांद्रा टर्मिनस के बीच विशेष किराये पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है:

ट्रेन संख्या 09054/09053 अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद स्पेशल (कुल दो फेरे)

ट्रेन संख्या 09054 अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 15 अगस्त 2024 गुरुवार को अहमदाबाद से प्रातः 08:45 बजे प्रस्थान करेगी तथा उसी दिन 17:15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09053 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद स्पेशल 14 अगस्त 2024 बुधवार को बांद्रा टर्मिनस से 21:30 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 05:30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन नडियाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, वापी, पालघर एवं बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे।

Rakhi Sale 2024 ads

ट्रेन संख्या 09054 की बुकिंग दिनांक 14.08.2024 से तथा ट्रेन संख्या 09053 की बुकिंग दिनांक 13.08.2024 को 16.00 बजे से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें