Rajkot- Lalkuan weekly special train: राजकोट-लालकुआं स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्तारित
Rajkot- Lalkuan weekly special train: टिकटों की बुकिंग 27 जून से होगी शुरू

राजकोट, 26 जून: Rajkot- Lalkuan weekly special train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के फेरे (विशेष किराये पर) विस्तारित किए गए हैं। विवरण निम्नानुसार है:
ट्रेन संख्या 05046 राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल, जिसे पहले 01 जुलाई, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 30 सितंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन संख्या 05045 लालकुआं-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल, जिसे पहले 30 जून, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 29 सितंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है।
यह भी पढ़ें:- Disha Patani: दिशा पाटनी ने बालकनी में दिए सिजलिंग पोज, फैंस पर गिराई हुस्न की बिजलियाँ
ट्रेन संख्या 05046 के विसतारित फेरों की बुकिंग 27 जून, 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें