train 8

Train Route change update: इंदौर-गांधीधाम और वेरावल-इंदौर महामना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी

Train Route change update: आणंद-गोधरा सेक्शन के बीच दौहरीकरण कार्य के चलते ब्लॉक लिए जाने के कारण इंदौर-गांधीधाम एक्सप्रेस और वेरावल-इंदौर महामना एक्सप्रेस आंशिक परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

अहमदाबाद, 15 जून: Train Route change update: पश्चिम रेलवे के आणंद-गोधरा सेक्शन के बीच दौहरीकरण कार्य के चलते ब्लॉक लिए जाने के कारण इंदौर-गांधीधाम एक्सप्रेस और वेरावल-इंदौर महामना एक्सप्रेस आंशिक परिवर्तित मार्ग से चलेगी। जिसका विवरण निम्नानुसार है:-

  • ट्रेन नं 19319 वेरावल-इंदौर महामना एक्सप्रेस 19.06.2024 और 26.06.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया गेरतपुर – आणंद – बाजवा – छायापुरी – गोधरा के रास्ते चलेगी।
  • ट्रेन नं 20936 इंदौर – गांधीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16.06.2024,23.06.2024 और 30.06.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया गोधरा – छायापुरी – बाजवा – आणंद – गेरतपुर के रास्ते चलेगी।

यह भी पढ़ें:- Sumit Thakur: वडोदरा मंडल के वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) का सुमित ठाकुर ने पदभार ग्रहण किया

उपरोक्त ट्रेनों का गोधरा-आणंद के बीच ठहराव नहीं है। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें