Train Route change update: इंदौर-गांधीधाम और वेरावल-इंदौर महामना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी
Train Route change update: आणंद-गोधरा सेक्शन के बीच दौहरीकरण कार्य के चलते ब्लॉक लिए जाने के कारण इंदौर-गांधीधाम एक्सप्रेस और वेरावल-इंदौर महामना एक्सप्रेस आंशिक परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
अहमदाबाद, 15 जून: Train Route change update: पश्चिम रेलवे के आणंद-गोधरा सेक्शन के बीच दौहरीकरण कार्य के चलते ब्लॉक लिए जाने के कारण इंदौर-गांधीधाम एक्सप्रेस और वेरावल-इंदौर महामना एक्सप्रेस आंशिक परिवर्तित मार्ग से चलेगी। जिसका विवरण निम्नानुसार है:-
- ट्रेन नं 19319 वेरावल-इंदौर महामना एक्सप्रेस 19.06.2024 और 26.06.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया गेरतपुर – आणंद – बाजवा – छायापुरी – गोधरा के रास्ते चलेगी।
- ट्रेन नं 20936 इंदौर – गांधीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16.06.2024,23.06.2024 और 30.06.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया गोधरा – छायापुरी – बाजवा – आणंद – गेरतपुर के रास्ते चलेगी।
यह भी पढ़ें:- Sumit Thakur: वडोदरा मंडल के वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) का सुमित ठाकुर ने पदभार ग्रहण किया
उपरोक्त ट्रेनों का गोधरा-आणंद के बीच ठहराव नहीं है। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।