Sunil Kumar Gupta: सुनिल कुमार गुप्ता ने राजकोट मंडल के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक का कार्यभार संभाला
Sunil Kumar Gupta: सुनिल कुमार गुप्ता भारतीय रेलवे यातायात सेवा के 2013 बैच के अधिकारी है।

राजकोट, 01 जून: Sunil Kumar Gupta: सुनिल कुमार गुप्ता ने राजकोट मंडल के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक का कार्यभार संभाला है। सुनिल कुमार गुप्ता की नियुक्ति आर. सी. मीणा की जगह हुई है जिनका तबादला राजकोट मंडल में ही वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी के तौर पर हुआ है।
गुप्ता भारतीय रेलवे यातायात सेवा के 2013 बैच के अधिकारी है। उन्होने पश्चिम रेलवे में वडोदरा, नांदेड, गांधीधाम, अहमदाबाद में विभिन्न महत्त्वपूर्ण पदों पर काम किया है। वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक-राजकोट का कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व वे पश्चिम रेलवे के बड़ौदा मंडल के यातायात विभाग में वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (जनरल) के पद पर कार्यरत थे। पश्चिम रेलवे में संरक्षा के क्रियान्वयन मे गुप्ता ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है। गुप्ता किताबें पढ़ने में गहरी रुचि रखते हैं।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें