PM Modi sadhana

Voting in PM parliamentary constituency: देश के सर्वाधिक हॉट सीट प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में मतदान 1 जून को

Voting in PM parliamentary constituency: प्रदेश मे सातवें चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रो मे 1 जून को डाले जायेंगे वोट

google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 31 मई:
Voting in PM parliamentary constituency: देश के सर्वाधिक हॉट सीट प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे 1जून को वोट डाले जायेंगे. प्रदेश के सातवें चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जायेंगे. इनमे प्रमुख हैं 63-महराजगंज, 64-गोरखपुर, 65-कुशीनगर, 66-देवरिया, 67-बांसगांव (अ0जा0), 70-घोसी, 71-सलेमपुर, 72-बलिया, 75-गाजीपुर, 76-चन्दौली, 77-वाराणसी, 79-मिर्जापुर, 80-राबर्ट्सगंज (अ0जा0).

12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान का समय प्रातः 7ः00 बजे से शुरू होकर सायं 6ः00 बजे तक है, जबकि 80-राबर्ट्सगंज (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट 05 विधानसभा क्षेत्रों में से 03 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय प्रातः 7ः00 बजे से शुरू होकर सायं 06ः00 बजे तक जबकि 02 विधानसभा क्षेत्रों 401-राबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र एवं 403-दुद्धी (अ0ज0जा0) लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्र व विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में मतदान का समय प्रातः 7ः00 बजे से शुरू होकर अपराह्न 04ः00 बजे तक रहेगा। जो भी मतदाता मतदान अवधि के अन्त में पोलिंग बूथ पर कतार में उपस्थित रहेंगे, वे सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Voting in PM parliamentary constituency

इन 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग आफिसर क्रमशः जिलाधिकारी, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण गोरखपुर, जिलाधिकारी, मऊ, मुख्य विकास अधिकारी, बलिया, जिलाधिकारी, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र 403-दुद्धी (अ0ज0जा0) के रिटर्निंग आफिसर उप जिलाधिकारी दुद्धी अधिसूचित हैं।

सातवें चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 11 जनपदों – महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र 403-दुद्धी (अ0ज0जा0) जनपद सोनभद्र में अवस्थित हैं। सातवें चरण में कुल 2,50,56,877 (02 करोड़ 50 लाख 56 हजार 877) मतदाता हैं, जिसमें 1,33,10,897 पुरूष (01 करोड़ 33 लाख 10 हजार 897) तथा 1,17,44,922 महिला (01 करोड़ 17 लाख 44 हजार 922) एवं 1,058 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं।

सातवें चरण में मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता 64-गोरखपुर, तथा सबसे कम मतदाता 71-सलेमपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 144 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 134 पुरूष तथा 10 महिला प्रत्याशी हैं। सातवें चरण में सबसे अधिक 28 प्रत्याशी 70-घोसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में तथा सबसे कम 07 प्रत्याशी 66-देवरिया एवं 77-वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं।

यह भी पढ़ें:- Story of 112 years of journey of Punjab Mail: बॉम्बे से पेशावर पंजाब मेल के 112 साल के सफर की ऐतिहासिक कहानी पर एक नज़र

72-बलिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 1923645 हैं, जिसमें पुरूष 1032943 महिला 890639 तथा थर्ड जेंडर 63 हैं। मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1996, प्रत्याशियों की संख्या 13 हैं।

75-गाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 2074883 हैं, जिसमें पुरूष 1091592 महिला 983266 तथा थर्ड जेंडर 25 हैं। मतदेय स्थलों की कुल संख्या 2035, प्रत्याशियों की संख्या 10 हैं।76-चन्दौली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 1843196 हैं, जिसमें पुरूष 987671 महिला 855475 तथा थर्ड जेंडर 50 हैं। मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1868, प्रत्याशियों की संख्या 10 हैं।

77-वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 1997578 हैं, जिसमें पुरूष 1083750 महिला 913692 तथा थर्ड जेंडर 136 हैं। मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1909 है. मतदान प्रतिशत की जानकारी 2-2 घण्टे पर मीडिया को प्रेषित की जायेगी। इसके अतिरिक्त वोटर टर्नआउट एप एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के सोशल मीडिया हैण्डलस् पर भी मतदान प्रतिशत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें