World No Tobacco Day: अहमदाबाद मंडल परमनाया गया “विश्व तंबाकू निषेध दिवस”
World No Tobacco Day: साबरमती, मणिनगर, मेहसाणा, हिम्मतनगर, पालनपुर व गांधीधाम के स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा भी विभिन्न स्थानों पर जागरूकता रैली निकाली गई

अहमदाबाद, 31 मई: World No Tobacco Day: तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए दुनिया भर में प्रतिवर्ष 31 मई को “विश्व तंबाकू निषेध दिवस” मनाया जाता है।
इस अवसर पर अहमदाबाद मंडल के चिकित्सा विभाग द्वारा “विश्व तंबाकू निषेध दिवस” के उपलक्ष्य में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक भानुमती शेखर व अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मोनिका शर्मा के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा मण्डल के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें लोगों को तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई तथा विश्व तंबाकू निषेध दिवस से संबंधित पंपलेट का वितरण किया गया एवं रंगोली बनाई गई।
आलोक अग्रवाल व कविता मेनन मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अहमदाबाद द्वारा हेल्थ यूनिट से अहमदाबाद रेलवे स्टेशन तक जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें लोगों को जागरूक करने का काम किया गया एवं जगह-जगह पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इसी तरह अहमदाबाद मंडल के साबरमती, मणिनगर, मेहसाणा, हिम्मतनगर, पालनपुर व गांधीधाम के स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा भी विभिन्न स्थानों पर जागरूकता रैली निकाली गई व लोगों को स्वास्थ्य शिक्षा दी गई।