Mizoram stone quarry collapsed: आइजोल में भारी बारिश के कारण पत्थर खदान ढहने से 17 लोगों की मौत, बचाव अभियान जारी
Mizoram stone quarry collapsed: भारी बारिश से नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया

मिजोरम, 28 मई: Mizoram stone quarry collapsed: मिजोरम की राजधानी आइजोल में बड़ा हादसा हुआ है. यहां भारी बारिश के कारण एक पत्थर की खदान ढह गई है. इस गंभीर हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोगों के दबे होने की आशंका है.
फिलहाल पुलिसकर्मी बचाव कार्य में लगे हुए हैं. भारी बारिश से नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है. नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा।
यह भी पढ़ें:- Blood donation camp: रॉयल रेजीडेंसी सोसायटी में रक्तदान शिविर सम्पन्न
मिजोरम के आइजोल जिले में भारी बारिश के बाद एक पत्थर की खदान ढह गई। इसके नीचे दबने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है. ये संख्या बढ़ भी सकती है.
मिली जानकारी के मुताबिक अभी भी कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. अब राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. हालांकि भारी बारिश और भूस्खलन के कारण राहत कार्य में दिक्कत आ रही है.
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें