Varanasi illegal construction sealed

Varanasi illegal construction sealed: वाराणसी विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण को किया सील

Varanasi illegal construction sealed: वी डी ए के ज़ोन 4 की प्रवर्तन टीम ने सोनारपुरा स्थित सोनू साहनी के अवैध निर्माण को सील कर थाना भेलूपुर को सौंपा

google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 21 मई:
Varanasi illegal construction sealed: वाराणसी विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम के द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ शख्त करवाई निरंतर जारी है. उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी जोन-4 की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरूद्ध सील की कार्यवाही सम्पादित की गयी.

यह भी पढ़ें:- Candidate Shivkumar Koli Shetty: गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाये जाने हेतु वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे शिवकुमार

वार्ड-भेलूपुर के अन्तर्गत सोनू साहनी पुत्र काली प्रसाद द्वारा भवन संख्या 7/99 बागहाडा सोनारपुर वार्ड भेलूपुर जिला वाराणसी में लगभग 30 × 60 फीट में भूतल पर हाल व जीने का निर्माण करते हुए जी+3 तल का निर्माण पूर्ण कर फिनिसिंग आदि का निर्माण कार्य करने पर उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धारा-27, 28 (i) व 28 (ii) के अन्तर्गत उक्त अनधिकृत निर्माण के विरुद्ध 20 मई सोमवार को सील कर थाना भेलूपुर पुलिस की अभीरक्षा की सतत् निगरानी हेतु सौप दिया गया.

इस सील करवाई के दौरान जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी, सहायक अभियन्ता आर० के० सिंह, मौजूद रहे.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें