sangit

Classical music evening: बी एच यू के मालवीय सभागार मे शास्त्रीय संगीत संध्या संपन्न

Classical music evening: मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र मे किराना घराने के पंडित अशोक नादगिर का हुआ प्रभावशाली गायन

whatsapp channel

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 18 मई:
Classical music evening: मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र काशी हिंदू विश्वविद्यालय के महामना सभागार में, मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र, अंतर सांस्कृतिक अध्ययन केंद्र एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में शास्त्रीय संगीत संध्या का आयोजन हुआ। संगीत संध्या में देश के विख्यात एवं किराना घराने की प्रतिनिधि कलाकार शास्त्रीय ख्याल गायक पं अशोक नादगिर ने अपना गायन राग मुल्तानी से प्रारंभ किया।

इसके बाद राग शंकरा की प्रस्तुति दी तथा अभंग से अपने गायन का समापन किया। आपके साथ तबला पंकज राय और संवादिनी पर सहयोग मोहित साहनी एवं तानपुरा पर आराधना विश्वकर्मा एवं सानंदा कुंडू ने साथ निभाया अतिथियों का स्वागत अंतर सांस्कृतिक अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो. राजकुमार और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. के. शशि कुमार ने किया।

यह भी पढ़ें:- Varanasi EVM Meeting: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे प्रत्याशियों की उपस्थिति में ईवीएम का हुआ द्वितीय रेंडमाइजेशन

कार्यक्रम से पूर्व मालवीय जी के प्रस्तर प्रतिमा पर माल्यार्पण मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र के समन्वयक प्रो संजय कुमार, प्रो.राजकुमार, प्रो. के शशि कुमार, डॉ. अभिजीत दीक्षित, डॉ कुमार अंबरीश चंचल, डॉ राम शंकर आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन संगीत एवं मंच कला संकाय के शोधार्थी कृष्ण कुमार तिवारी ने किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में अध्यापक एवं विद्यार्थी मौजूद थे.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें