pm modi amit shah yogi

Varanasi Nomination: वाराणसी में आज अंतिम दिन भाजपा के नरेन्द्र मोदी सहित 27 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

Varanasi Nomination:अब तक कुल 41 प्रत्याशियों ने किया है नामांकन

whatsapp channel

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 14 मई:
Varanasi Nomination: लोकसभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के लिए वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु नामांकन के छठे एवं अंतिम दिन मंगलवार को नरेन्द्र मोदी-भारतीय जनता पार्टी, विनय कुमार त्रिपाठी- लोग पार्टी, सुरेंद्र नारायण सिंह- भारतीय जनता पार्टी, दिनेश कुमार यादव-निर्दल, रीना राय- निर्दल, नेहा जायसवाल-निर्दल, अजीत कुमार जायसवाल-निर्दल, अशोक कुमार पांडेय-निर्दल,संदीप त्रिपाठी-निर्दल ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

PM Modi Varanasi Nomination

यह भी पढ़ें:- Ahmedabad to Agra Cantt: अहमदाबाद से आगरा कैंट के लिए चलेगी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन

अंतिम दिन हरप्रीत सिंह-अखिल भारतीय परिवार पार्टी, नरसिंह-निर्दल, संतोष कुमार शर्मा- मौलिक अधिकार पार्टी, हेमंत कुमार यादव-मानवीय भारत पार्टी, सुरेश पाल-राष्ट्र उदय पार्टी, रामकुमार जायसवाल-निर्दल, यशवंत कुमार गुप्ता-गांधियन पीपुल्स पार्टी, नित्यानंद पाण्डेय- निर्दल, अमित कुमार- निर्दल, विजय नंदन- जनहित किसान पार्टी, सुनील कुमार- इंडियन नेशनल समाज पार्टी, श्याम सुन्दर-निर्दल, तुषा मित्तल-निर्दल, विक्रम कुमार वर्मा-निर्दल, परवेज कादिर खान-पीस पार्टी, योगेश कुमार शर्मा-निर्दल, वेदपाल शास्त्री- वंचित इंसाफ पार्टी तथा सुरेंद्र रेड्डी-निर्दल सहित कुल 27 प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन दाखिल किया गया। इस प्रकार अब तक कुल 41 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है।

buyer ads

निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत नाम निर्देशन की संवीक्षा का अन्तिम 15 मई, 2024 दिन बुधवार, अभ्यर्थिताए वापस लेने का अन्तिम 17 मई, 2024 दिन शुक्रवार को अपराह्न 3:00 से पूर्व, मतदान 01 जून, 2024 दिन शनिवार को पूर्वाह्न 7:00 से सायं 6:00 तक तथा मतगणना 04 जून, 2024 दिन मंगलवार को होगी.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें