vasant mahila collage

Annual Sports Festival: वसंत कन्या महाविद्यालय में वार्षिक खेल महोत्सव

Annual Sports Festival: खेल महोत्सव मे शहर के कई महिला महाविद्यालय की हुई भागीदारी

whatsapp channel

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 05 अप्रैल
: Annual Sports Festival: वसंत कन्या महाविद्यालय VKM की खेल समिति द्वारा मैडम ब्लावत्स्की वॉलीबाल टूर्नामेंट व बेसेन्ट मैरी कॉम कबड्डी टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सभी टीम के कोच को स्मृति चिह्न प्रदान कर किया गया। अतिथियों व खिलाड़ियों का स्वागत उमा भट्टाचार्य, प्रबंधक, वसंत कन्या महाविद्यालय व प्राचार्या रचना श्रीवास्तव ने किया।

खेल प्रभारी डॉ. आशीष कुमार व खेल समिति के सदस्यों के देखरेख में आयोजित खेल महोत्सव में सनबीम कॉलेज फॉर वुमेन, माँ सरस्वती पीजी कालेज, महादेव पीजी कॉलेज, धीरेंद्र महिला पीजी कॉलेज, महाराज बलवंत सिंह पीजी कॉलेज, अग्रसेन पीजी कॉलेज व वसंत कन्या महाविद्यालय की टीमों ने हिस्सा लिया। वॉलीबॉल टूर्नामेंट में वसंत कन्या महाविद्यालय व धीरेंद्र महिला पीजी कॉलेज की टीम लीग मैचेज में विजयी रहीं।

यह भी पढ़ें:- BHU Admission Committee: नये सत्र मे प्रवेश हेतु बी एच यू ने गठित की समिति

वार्षिक खेल महोत्सव (Annual Sports Festival) में शतरंज व कैरम इंडोर गेम्स का आयोजन डॉ. पूर्णिमा, डॉ. प्रतिमा सिंह व डॉ. सिमरन सेठ द्वारा करवाया गया। शतरंज की विजेता आपूर्ति बरनवाल रहीं व उपविजेता विशिता भाव व तृतीय स्थान पर श्रेया कुमारी रहीं। कैरम की विजेता सेजल व वैष्णवी राय रहीं। अंडर 50 किलो, टाइक्वांडो में विजेता प्राची मौर्या ,बीए फर्सट इयर हिस्ट्री, शिवानी कुमारी, बी ए, फर्स्ट इयर हिस्ट्री, तृप्ति मौर्या, बी ए फर्स्ट इयर होम साइंस रहीं। आँचल मिश्रा, बीए तृतीय वर्ष, नीलम कुमारी, बीए, प्रथम वर्ष व रिद्धिमा सिंह बीए तृतीय वर्ष क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

डॉ. शशिकेश कुमार गौंड के निर्देशन में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल महोत्सव में लगभग 250 छात्राओं ने भागीदारी की.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें