Ekta Nagar Heritage Special Train: अहमदाबाद-एकता नगर हेरिटेज स्पेशल ट्रेन अब रविवार व शनिवार चलेगी
Ekta Nagar Heritage Special Train: 16 मार्च से अहमदाबाद-एकता नगर हेरिटेज स्पेशल ट्रेन अब रविवार व शनिवार चलेगी
अहमदाबाद, 14 मार्च: Ekta Nagar Heritage Special Train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 09409/09410 अहमदाबाद-एकता नगर हेरिटेज स्पेशल ट्रेन की फ्रीक्वेंसी में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है। 16 मार्च 2024 से यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को चलेगी।
यह भी पढ़ें:-Bhabhar station: भुज-बरेली एक्सप्रेस ट्रेन का भाभर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबर
इस ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है:
ट्रेन संख्या 09409/09410 अहमदाबाद-एकता नगर स्टीम हेरिटेज द्वि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संख्या 09409 अहमदाबाद-एकता नगर स्टीम हेरिटेज स्पेशल ट्रेन 16 मार्च 2024 से प्रत्येक शनिवार और रविवार को सुबह 08.18 बजे वड़ोदरा से प्रस्थान कर 09.50 बजे एकता नगर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 09410 एकता नगर-अहमदाबाद स्टीम हेरिटेज स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार और रविवार को 20.35 बजे एकता नगर से प्रस्थान कर 22.05 बजे वड़ोदरा पहुंचेगी।
इस ट्रेन में चार एसी विस्टाडोम प्रकार के कोच हैं जिनमें तीन वातानुकूलित एक्ज़ीक्यूटिव चेयर कार कोच और एक रेस्तरां डाइनिंग कार शामिल हैं।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें

