Amrit Udyan

Amrit Udyan: आम जनता के लिए 2 फरवरी से खुलेगा अमृत उद्यान, जानें कैसे करें बुकिंग

Amrit Udyan: लोग सोमवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन इस उद्यान में जा सकेंगे

नई दिल्ली, 20 जनवरीः Amrit Udyan: राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान 2 फरवरी से 31 मार्च तक उद्यान उत्सव-1, 2024 के तहत आम जनता के दर्शन के लिए खुला रहेगा। लोग सोमवार, जोकि रखरखाव का दिन है, को छोड़कर सप्ताह में छह दिन इस उद्यान में जा सकेंगे।

अमृत ​​उद्यान निम्नलिखित तिथियों को विशेष श्रेणी के लोगों के लिए खुला रहेगा:

  • 22 फरवरी- दिव्यांग व्यक्तियों के लिए
  • 23 फरवरी- रक्षा, अर्धसैनिक तथा पुलिस बलों के कर्मियों के लिए
  • 1 मार्च- महिलाओं तथा जनजातीय महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के लिए
  • 5 मार्च- अनाथालयों के बच्चों के लिए

आगंतुकों को 1000 बजे से 1600 बजे के बीच छह घंटे के स्लॉट में यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। पूर्वाह्न के दो स्लॉट (1000 बजे से 1200 बजे) की क्षमता सप्ताह के दिनों में 7,500 आगंतुकों और सप्ताहांत पर प्रत्येक स्लॉट में 10,000 आगंतुकों की होगी।

अपराह्न के चार स्लॉट (12:00 बजे से 16:00 बजे) की क्षमता सप्ताह के दिनों में प्रत्येक स्लॉट में 5,000 आगंतुकों और सप्ताहांत पर 7,500 आगंतुकों की होगी। बुकिंग https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/visit/amrit-udyan/rE पर की जा सकेगी।

सीधे चले आने वाले (वॉक-इन) आगंतुकों को राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 12 के निकट सुविधा काउंटर या स्वयं सेवा कियोस्क पर अपना पंजीकरण कराना होगा। सभी आगंतुकों का प्रवेश और निकास राष्ट्रपति संपदा के गेट नंबर 35 से होगा, जहां नॉर्थ एवेन्यू राष्ट्रपति भवन से जुड़ता है। आगंतुकों की सुविधा के लिए केन्द्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से गेट नंबर 35 तक शटल बस सेवा सुबह 9.30 बजे से शाम 5.00 बजे के बीच हर 30 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध रहेगी।

इस दौरे के दौरान, आगंतुक बोनसाई गार्डन, म्यूजिकल फाउंटेन, सेंट्रल लॉन, लॉन्ग गार्डन और सर्कुलर गार्डन से होकर गुजरेंगे। बाहर निकलने पर उनके लिए फूड कोर्ट होंगे। आगंतुक मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक चाबियां, पर्स/हैंडबैग, पानी की बोतलें और शिशुओं के लिए दूध की बोतलें ले जा सकते हैं। सार्वजनिक मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर पेयजल, शौचालय और प्राथमिक चिकित्सा/चिकित्सा सुविधाओं का प्रावधान किया जाएगा।

क्या आपने यह पढ़ा…. Hindu Side’s Lawyer in Ram Mandir Case: राम मंदिर को लेकर हिंदू पक्ष के वकील ने किया बड़ा खुलासा

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें