sensex share market

बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार (Share Market), ऑटो और आईटी शेयरों में ज्यादा खरीदारी

(Share Market)

बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार (Share Market), ऑटो और आईटी शेयरों में ज्यादा खरीदारी

मुंबई, 16 मार्चः शेयर बाजार (Share Market) में लगातार दो दिन की गिरावट के बाद आज मंगलवार को बढ़त है। सेंसेक्स 129 अंक ऊपर 50,524.48 पर कारोबार कर रहा है जो कल 50,395 पर बंद हुआ था। इंडेक्स में एशियन पेंट्स और टाइटन के शेयर में सबसे ज्यादा 2-2 प्रतिशत की बढ़त है। निफ्टी इंडेक्स भी 36 अंकों की बढ़त के साथ 14,965.65 पर कारोबार कर रहा है।

ADVT Dental Titanium

बाजार में ऑटो और आईटी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी है, वहीं बैंकिंग और मेटल शेयरों में गिरावट आई है। बीएसई पर 2,321 शेयरों में कारोबार जारी है। वहीं 1,354 में बढ़त और 857 शेयरों में गिरावट है। लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 207.36 लाख करोड़ रूपये हैं जो कल 206.88 लाख करोड़ रूपये था।

Whatsapp Join Banner Eng

कल बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। बीएसई सेंसेक्स 397 अंकों की गिरावट के साथ 50,395.08 पर और निफ्टी 101 अंक नीचे 14,929.50 पर बंद हुआ था। एनएसई के प्रोविजनल डेटा के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,101.35 करोड़ रूपये और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 749.71 करोड़ रूपये के शेयर बेचे थे।

यह भी पढ़े.. राज्य में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के नये 890 मामले, 1 मरीज की मौत