Varanasi 8

SP leaders join bjp: पूर्वी उत्तर प्रदेश में अखिलेश के साइकिल को पूर्व मंत्री शतरुद्र प्रकाश ने किया पंक्चर

  • समाजवादी पार्टी की स्थापना में लोहिया राजनारायण के चेले पूर्वमंत्री शतरुद्र प्रकाश ने अहम भूमिका निभाई थी
  • बताएं अखिलेश, आतंकियों का मुकदमा वापसी से कौन सा बना सामाजिक सौहार्द..लक्ष्मीकांत वाजपेयी

SP leaders join bjp: पूर्वांचल के सैकड़ो चर्चित समाजवादियों ने थामा भाजपा (SP leaders join bjp) का दामन

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 22 फरवरी: SP leaders join bjp: पूर्वी उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। मुलायम सिंह यादव के साथ समाजवादी पार्टी की स्थापना करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले, वाराणसी कैंट से कई बार के विधायक और पूर्व मंत्री शतरुद्र प्रकाश के नेतृत्व में, सैकड़ो पुराने समाजवादियों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता (SP leaders join bjp) ग्रहण कर ली।

समाजवाद के प्रणेता डॉ राम मनोहर लोहिया और इंदिरा गाँधी को रायबरेली में हराने वाले, प्रखर समाजवादी नेता राजनारायण के प्रिय शिष्य रहे शतरुद्र प्रकाश ने, कुछ दिनों पूर्व सपा से त्यागपत्र दे कर भाजपा ज्वाइन की थी। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी कांत बाजपेई की उपस्थिति में उन्होंने अपने सैकड़ो समर्थको को वाराणसी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाकर, पूर्वांचल में सपा को तगड़ा झटका दे दिया।

भाजपा ज्वॉइनिग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मी कांत वाजपेयी ने सभी पुराने समाजवादियों के गले में भाजपा का दुपट्टा और माल्यार्पण करके, पार्टी की सदस्य्ता ग्रहण कराई। इस अवसर पर आपने उत्तरप्रदेश के वरिष्ठ समाजवादी नेता रहे शतरुद्र प्रकाश एवं उनके सैकड़ो साथियों का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि, शतरुद्र जी का 50 वर्षो का लम्बा राजनैतिक जीवन रहा है. मुलायम सिंह यादव की सरकार में वरिष्ठ मंत्री रहे। इनके आगमन से भारतीय जनता पार्टी और भी मजबूत हुई है।

बाजपेई ने सपा के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो बड़ी संख्या में बम ब्लास्ट में शामिल आरोपितों के मुकदमे वापस लिए गए। तब कि सरकार की ओर से यह दलील दी गई कि इससे सामाजिक सौहार्द बनेगा। अब वक्त आ गया है कि अखिलेश स्पष्ट करें जिन आतंकवादियों के मुकदमे वापस लिए गए उससे कौन सा सामाजिक सौहार्द बना। यह भी बताएं कि सीरियल बम ब्लास्ट के आरोपित जिसे फांसी की सजा सुनाई गई थी, उसका पिता उनके कार्यालय में क्या कर रहा था।

क्या आपने यह पढ़ा…… Varanasi observers work start: वाराणसी में चुनाव आयोग द्वारा भेजे गये ऑब्सेर्वेर्स ने विधिवत शुरू किये कार्य

लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि सपा हमेशा से आतंकवादियों की समर्थक रही है। इस चुनाव में जनता सबक सिखाएगी। सातवें चरण का मतदान समाप्त होने पर सपा गठबंधन की झोली में 100 सीट भी नहीं होगी। लक्ष्मीकांत बाजपेई ने भाजपा की जीत पर भरोसा जताते हुए दावा किया कि एक बार फिर उत्तर प्रदेश में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। लक्ष्मीकांत बाजपेई ने दावा किया कि भाजपा की सीटें 300 के पार जाएंगी।

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने चुनाव के प्रारंभ में ही ऐसा बयान दिया जो उनकी राजनीतिक समझ पर सवाल उठाता है। लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश में 400 सीटों पर जीत का दावा किया था। ऐसे में अखिलेश से सवाल यह पूछा गया कि आखिर वह कौन सी तीन सीट है जिस पर उनकी पार्टी हार रही है… जिसका जवाब उनके पास नहीं था। लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि भाजपा के नीतियों सिद्धांतों पर बड़ी संख्या में लोग संगठन से जुड़ रहे हैं।

एक बार फिर सपा से भाजपा में शामिल हुए एमएलसी शतरूद्र प्रकाश के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सपा व बसपा के साथी ग्रामीण क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि भाजपा का दामन थाम रहे हैं। लक्ष्मीकांत ने सभी का स्वागत करते हुए संगठन की ओर से दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए भाजपा के प्रत्याशियों के समर्थन में काम करने का अनुरोध किया। पूर्व मंत्री शतरुद्र प्रकाश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की इस बार पुनः भारी बहुमत से सरकार बनेगी।

Hindi banner 02