PM Modi Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को जायेंगे अयोध्या, जानें उनका कार्यक्रम…
PM Modi Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री श्रीराम एयरपोर्ट से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक रोड शॉ करेंगे
नई दिल्ली, 23 दिसंबरः PM Modi Ayodhya Visit: भगवान राम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। भक्तों का जमावड़ा अभी से ही अयोध्या पहुंचने लगा हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 30 दिसंबर को अयोध्या जायेंगे। यहां प्रधानमंत्री श्रीराम एयरपोर्ट से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक रोड शॉ करेंगे। साथ ही साथ पीएम मोदी बड़ी जनसभा को संबोधित भी करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री राम मंदिर से जुड़े कार्यों की जानकारी भी लेंगे।
बता दें कि 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में भगवान श्रीराम के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए बड़ी नामी हस्तियों को निमंत्रित किया गया हैं। 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से ठीक पहले अयोध्या का चप्पा-चप्पा सुरक्षा के घेरे में लाया जा रहा है।
क्या आपने यह पढ़ा… Trains diverted route: नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण यह सभी ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी