New Divisional Office: वाराणसी में बनेगा 10 मंजिला मंडलीय कार्यालय
New Divisional Office: वाराणसी में प्रस्तावित एकीकृत मंडलीय कार्यालय का निर्माण हेतु उत्तर प्रदेश शासन के व्यय वित्त समिति द्वारा किया गया अनुमोदन।
- New Divisional Office: प्रस्तावित कार्यालय भवन मे 59 विभिन्न कार्यालयों को किया जायेगा स्थानांतरित
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 28 दिसंबर: New Divisional Office: वाराणसी नगर में विभिन्न स्थलों पर स्थित मंडलीय कार्यालयों को एक स्थान पर स्थानंतरित करते हुए एकीकृत मंडलीय कार्यालय निर्मित किये जाने का प्रस्ताव मंडलायुक्त कार्यालय में प्रस्तावित है. एकीकृत मंडलीय कार्यालय का निर्माण दो बेसमेंट के साथ में कुल 10 मंजिला ट्विन टावर (TWIN TOWER) भवन के रूप में नया कोर्ट बिल्डिंग चार मंजिला एवं अधिवक्ता चैंबर में एक अतिरिक्त तल के साथ निर्मित किया जायेगा.
यह भी पढ़ें:- Ahmedabad Division New Time Table: 01 जनवरी से अहमदाबाद मंडल के नए टाइम टेबल के लिए क्यूआर कोड को करें स्कैन
एकीकृत मंडलीय कार्यालय हेतु अपर मुख्य सचिव वित्त एवं वित्त आयुक्त की अध्यक्षता में गठित व्यय वित्त समिति द्वारा अनुमोदन कर दिया गया है, अब इस पर अंतिम रूप से अनुमोदन मंत्री परिषद की कैबिनेट बैठक में लिया जाना है l एकीकृत मंडलीय कार्यालय में मंडल के 59 कार्यालयों को विभिन्न स्थल से स्थानान्तरित कर एक स्थल पर प्रस्तावित है।
ट्विन टावर में कांफ्रेंस हाल सभी फ्लोर पर एक कॉमन मीटिंग रूम, अत्याधुनिक स्टोर रूम एवं एक बैंक तथा इसके अलावा जीम, कैफ़ेटेरिया, और समुचित पार्किंग की व्यवस्था होगी।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें