Fake news: क्या सरकार ने 30 दिसंबर तक भारत बंद का किया है ऐलान? जानें वायरल मैसेज की पूरी सच्चाई
Fake news: केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के संबंध में ऐसा कोई ऐलान नहीं किया हैंः पीआईबी फैक्ट चेक
नई दिल्ली, 23 दिसंबरः Fake news: आज के इस डिजिटल युग में हर किसी के पास अपना खुद का एक स्मार्टफोन हैं। स्मार्टफोन में अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म होते हैं जिसके जरिए लोगों को जल्द ही खबरों का पता चल जाता हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर अक्सर झूठी खबरें भी वायरल होती रहती हैं। कई लोग इन वायरल खबरों के झांसे में आ जाते हैं और उसे सच मान लेते हैं।
इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक नया मैसेज काफी तेजी से वायरल हो रहा है, इस वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार ने 31 दिसंबर तक भारत बंद का ऐलान किया हैं। अगर आपको भी ऐसा कोई मैसेज आया है तो यह मैसेज पूरी तरह फर्जी और झूठा हैं। इसलिए ऐसे मैसजों पर बिल्कुल भी विश्वास ना करें। पीआईबी फैक्ट चेक द्वारा यह जानकारी दी गई हैं।
पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट करके कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल एक फर्जी तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि 31 दिसंबर तक भारत बंद का ऐलान कर दिया गया हैं। पीआईबी ने कहा कि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के संबंध में ऐसा कोई ऐलान नहीं किया हैं। पीआईबी का कहना है कि ऐसी भ्रामक तस्वीरें और संदेशों को आगे शेयर ना करें। इसलिए अगर आप भी व्हाट्सऐप या किसी दूसरे मैसेजिंग ऐप या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसी तस्वीर देखते हैं, तो सावधान हो जाएं।
क्या आपने यह पढ़ा….. Azim Premji Foundation: अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सीईओ झारखंड में विश्वविद्यालय खोलने की मंशा जाहिर की
बता दें कि कोरोना काल के दौर में लोग अपना ज्यादातर समय अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप पर ऑनलाइन बिताते हैं। ऐसे में साइबर अपराधी और कुछ शरारती लोग भी इसका भरपूर फायदा उठा रहे हैं और लोगों को धोखाधड़ी और गलत जानकारी का शिकार बना रहे हैं। जिसकी वजह से फेक न्यूज के मामलों में भी वृद्धि हुई हैं।