CM Bhupendra Patel Meeting With Paitra Fiala

CM Bhupendra Patel Meeting With Paitra Fiala: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने चेक रिपब्लिक के प्रधानमंत्री पेट्र फियाला के साथ मुलाकात बैठक की

CM Bhupendra Patel Meeting With Paitra Fiala: इंडस्ट्री, ऑटोमोटिव और क्लीन एनर्जी क्षेत्रों में सहभागिता के लिए विचार-विमर्श

  • गुजरात की विकास गाथा में वाइब्रेंट समिट ने एक उज्ज्वल अध्याय की शुरुआत कीः भूपेन्द्र पटेल
  • वाइब्रेंट गुजरात समिट में चेक रिपब्लिक के प्रधानमंत्री का सहभागी होना अब परंपरा बन गयी है: प्रधानमंत्री पेट्र फियाला, चेक रिपब्लिक

गांधीनगर, 10 जनवरी: CM Bhupendra Patel Meeting With Paitra Fiala: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के अंतर्गत बुधवार को गांधीनगर में चेक रिपब्लिक के प्रधानमंत्री पेट्र फियाला के साथ मुलाकात की। पेट्र फियाला, अपने देश के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2024 में सहभागी हुए है।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि, 2001 में गुजरात में भयानक भूकंप आया था। इसके अलावा गुजरातियों ने पानी की भी भारी कमी का भी सामना किया है। गुजरात को इन सभी कठिन परिस्थितियों से बाहर निकालने और विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाने के लिए राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री और भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2003 में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की परंपरा शुरू की थी। उन्होंने कहा, इस समिट ने गुजरात की विकास गाथा में एक उज्ज्वल अध्याय की शुरुआत की है।

उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत अमृत काल में विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। विकसित भारत के लिए विकसित गुजरात के निर्माण का विजन प्रस्तुत करने वाला गुजरात देश का पहला राज्य है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के विकसित भारत के दृष्टिकोण और गुजरात की क्षमताओं को वैश्विक मंच पर उजागर करने में वाइब्रेंट समिट की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

पेट्र फियाला ने कहा कि, वाइब्रेंट गुजरात समिट में चेक रिपब्लिक के प्रधानमंत्री का सहभागी होना एक परंपरा बन गयी है। उन्होंने कहा कि उनके पूर्ववर्ती प्रधानमंत्री भी पिछले वाइब्रेंट समिट्स में सहभागी हुए थे और अब उन्हें वाइब्रेंट समिट के 10वें संस्करण में शामिल होने का अवसर मिला है। इस बैठक में इंडस्ट्री, ऑटोमोटिव और क्लीन एनर्जी क्षेत्रों में सहभागिता पर चर्चा की गई।

क्या आपने यह पढ़ा…. Bhuj-Shalimar Train Cancelled: भुज-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी, जानिए पूरा विवरण…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें