shikhar dhavan

Indian squad for west indies tour: वेस्टइंडीज दौरे के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान…

Indian squad for west indies tour: वेस्टइंडीज दौरे के लिए शिखर धवन को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया हैं

खेल डेस्क, 06 जुलाईः Indian squad for west indies tour: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त कई देशों से क्रिकेट सीरीजों में भिड़ रही हैं। एक ओर जहां रोहित शर्मा की अगुआई वाली सीनियर टीम इंग्लैंड दौरे पर है। वहीं दूसरी ओर युवा टीम वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली हैं। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया हैं। इस टीम का कप्तान ऐसे खिलाड़ी को बनाया गया है जो काफी समय से टीम से बाहर बैठा हुआ हैं।

Indian squad for west indies tour: वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 से 27 जुलाई को खेले जाने वाली वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया हैं। इस धाकड़ बल्लेबाज को लंबे समय के बाद भारतीय टीम में मौका मिला है साथ ही साथ अब उन्हें कप्तान भी नियुक्त किया गया हैं। ऐसे में इस दौरे पर वो अच्छी वापसी करने की ओर देखेंगे। वहीं उपकप्तान के तौर पर रवींद्र जड़ेजा का ऐलान किया गया हैं।

क्या आपने यह पढ़ा….. Mau vasectomy news: महिला नसबंदी की अपेक्षा पुरुष नसबंदी काफी आसान, पढ़ें पूरी खबर…

इन युवाओं को मिला मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया हैं। खासकर पहली बार रवींद्र जडेजा को टीम का उपकप्तान बनाया गया हैं। इसके अलावा काफी लंबे समय बाद शुभमन गिल की टीम में वापसी हुई हैं। जबकि टीम में सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को भी मौका दिया हैं। इसके अलावा ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ की टीम में वापसी हुई हैं। जबकि गेंदबाजी में आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज जैसे युवाओं को मौका दिया गया हैं।

यहां देखें वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीमः

शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

Hindi banner 02