IND vs ZIM 1st odi: भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से दी शिकस्त, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
IND vs ZIM 1st odi: टीम की जीत में गेंदबाजों के अलावा ओपनिंग बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा
खेल डेस्क, 18 अगस्तः IND vs ZIM 1st odi: जिम्बाब्वे दौरे पर गई भारतीय टीम ने वनडे सीरीज की दमदार शुरूआत की हैं। आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत हासिल की हैं। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं। मुकाबले में गेंदबाजों के अलावा ओपनिंग बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा।
जिम्बाब्वे द्वारा दिए गए 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शिखर धवन और शुभमन गिल ने शुरुआत से ही विपक्षी टीमों के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। धवन ने पारी की शुरुआती दो गेंदों पर लगातार दो चौके जड़कर शानदार शुरुआत की। हालांकि बीच में वे रन बनाने के लिए थोड़ा संघर्ष करते दिखे। एक वक्त धवन 49 गेंद खेलकर 27 रन पर थे किंतु बाद में उन्होंने अपनी पारी में मोमेंटम हासिल किया और 76 गेंदों पर फिफ्टी जड़ने में कामयाब रहे।
वहीं दूसरी ओर शुभमन गिल ने भी पहले धीमी शुरुआत की लेकिन बाद में उन्होंने रफ्तार पकड़ ली। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 30.5 ओवर में ही टीम को जीत दिला दी। धवन ने 113 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 81 रन बनाए, जिसमें 9 चौके शामिल रहे। जबकि शुभमन गिल 72 गेंद पर 82 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी पारी में शुभमन ने 10 चौके और एक छक्का लगाया।
यूं रही जिम्बाब्वे की पारी…
पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की शुरुआत काफी खराब रही और उसने 11वें ओवर में 31 रन तक ही अपने चार विकेट गंवा दिए थे। टीम को छठे ओवर में इनोसेंट काया (4 रन) के रूप में पहला झटका लगा। उन्हें दीपक चाहर ने संजू सैमसन के हाथों कैच आउट किया। इसके बाद चाहर के अगले ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज तादिवनाशे मरुमानी (08) भी सैमसन को कैच दे बैठे।
इसके बाद सिराज ने अनुभवी सीन विलियम्स (01) को पहली स्लिप में शिखर धवन के हाथों कैच कराया। वहीं चाहर ने वेस्ली माधेवेरे (05) को LBW करके जिंबाब्वे को चौथा झटका दिया। फिर रेजिस चकाब्वा (35 रन) और सिकंदर रजा (12) की अनुभवी जोड़ी ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन कृष्णा ने रजा को पहली स्लिप में धवन के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा और फिर रेयान बर्ल (11) की पारी का भी अंत किया।
8 विकेट गिरने के बाद टीम के निचले बल्लेबाजों ने संयम दिखाते हुए शानदार साझेदारी की। ब्रेड इवान्स और एनगारवा ने नौवें विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी करके टीम को 189 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। नगारवा ने 42 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए, वहीं ब्रेड इवान्स 33 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत की ओर से दीपक चाहर ने तीन विकेट चटकाते हुए मेजबान टीम के शीर्ष क्रम को ध्वस्त किया। वहीं अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा तीन-तीन विकेट लेने में सफल रहे।
क्या आपने यह पढ़ा…. Goodwill day celebrated rajkot division: राजकोट मंडल के रेल प्रबंधक ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई सद्भावना दिवस की शपथ