Workshop at VCW: वसंता कॉलेज फॉर वोमेन में 6 दिवसीय कार्यशाला
Workshop at VCW: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के डॉ गौरव राव का सारगर्भित व्याख्यान
वाराणसी, 07 जनवरी: Workshop at VCW: वसंत महिला महाविद्यालय के आन्तरिक गुणवत्ता एवं मूल्यांकन समिति (IQAC) के अधीन संचालित अधिगम परिणाम समिति के तत्वावधान में 5-10 जनवरी तक 6 दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय में चल रहें सभी पाठ्यक्रमों के परिणामों का निर्धारण, उन पाठ्यक्रमों में सम्मिलित प्रत्येक प्रश्नपत्रों के परिणामों का निर्धारण तथा उनके परस्पर सम्बन्धों का निर्धारण है।
कार्यशाला का उद्धाटन दीपप्रज्वालन के साथ हुआ। कार्यशाला के प्रथम दिन में मुख्य वक्ता के रूप में महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखण्ड विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में Associate Professor के पद पर कार्यरत डा गौरव राव ने पाठ्यक्रमों एवं प्रश्नपत्रों के परिणाम के सम्बन्ध में विस्तृत एवं स्पष्ट व्याख्यान दिया। उन्होंने शिक्षण अधिगम के परिणामों को छात्रकेन्द्रित बनाने के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया।
प्रारंभ में अतिथि का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अलका सिंह ने वर्तमान समय की मांग के अनुसार पाठ्यक्रमों एवं प्रश्नपत्रों के अधिगम सम्बन्धी परिणामों पर विशेष बल देने की अनुशंसा की। कार्यक्रम का संचालन डा. पूनम श्रीवास्तव एवं धन्यवाद ज्ञापन डा. तुलसी कुमार जोशी ने किया।
कार्यक्रम के स्वरूप निर्धारण एवं क्रियान्वयन में IQAC की समन्वयिका प्रो. सीमा श्रीवास्तव एवं प्रो. मीनाक्षी बिस्वाल एवं समिति के सदस्य डॉ सौरभ सिंह एवं डॉ बिलम्बिता बाणीसुधा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम में महाविद्यालय के 50 से अधिक अध्यापकों की उपस्थिति रही।
वसंत महिला महाविद्यालय के आन्तरिक गुणवत्ता एवं मूल्यांकन समिति (IQAC) के अधीन संचालित अधिगम परिणाम समिति की ओर से 5-10 जनवरी 2023 पर्यन्त चलायमान षड्दिवसीय कार्यशाला के द्वितीय दिवस में महाविद्यालय में चल रहें सभी पाठ्यक्रमों के परिणामों का निर्धारण, उन पाठ्यक्रमों में सम्मिलित प्रत्येक प्रश्नपत्रों के परिणामों का निर्धारण तथा उनके परस्पर सम्बन्धों पर व्यापक परिचर्चा हुई तथा प्रत्येक विभाग ने अपने विभागीय पाठ्यक्रम परिणामों एवं प्रश्नपरिणामों का मानचित्रण का कार्य किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी 19 विभागों के अध्यापकों ने स्नातक स्तर के सभी पाठ्यक्रमों एवं प्रश्नपत्रों के परिणाम का निर्धारण एवं मानचित्रण का कार्य सम्पन्न किया। कार्यक्रम का संचालन डा. सौरभ सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डा. बिलम्बिता बाणीसुधा ने किया।
क्या आपने यह पढ़ा…. CR appeals to passengers: मध्य रेल ने यात्रियों से अलार्म चेन पुलिंग का गलत इस्तेमाल न करने की अपील की