96c93c39 8090 408f bead 6bfc320e02c5

Water flow problem: दीपावली त्यौहार के कारण रुका काम, अब होगा शुरू

Water flow problem: कॉर्पोरेशन के असिस्टन्ट इंजीनियर प्रकाश.सी.राठोड़ ने दिया आश्वासन

अहमदाबाद, 14 नवंबरः Water flow problem: अहमदाबाद शहर के भाईपुरा वॉर्ड में स्थित मोदीनगर-चतुरभाई-मोहनभाई की चाली में अवैध रूप से स्थानिकों द्वारा लिया गया पानी का कनेक्शन ही उनकी समस्या का कारण बन गया हैं। जब यहां आरसीसी रोड़ बनाने के लिए खुदाई की गई तब पानी की कई पाइपें टूटने से उसका पानी सड़क एवं गली में बहने लगा हैं। जिसके कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। मनपा अधिकारियों ने भी आधिकारिक तौर पर लोगों को पानी का कनेक्शन देने के लिए चाली के बाहर एक जंक्शन बनाने का फैसला किया हैं।

असिस्टन्ट इंजीनियर ने समस्या को सुलझाने का दिया आश्वासन

Water flow problem: आलम यह है कि यहां के लोगों को दीपावली भी गली में जमा पानी के बीच मनानी पड़ी। कॉर्पोरेशन के असिस्टन्ट इंजीनियर प्रकाश.सी.राठोड ने इस समस्या को सुलझाने के लिए लोगों को आश्वासन दिया हैं। दरअसल अमराईवाड़ी में स्थित भाईपुरा वॉर्ड के मोदीनगर-चतुरभाई-मोहनभाई की चाली स्थित हैं। यहां पिछले कई दिनों से खुदाई के बाद पानी के कनेक्शन टूटने से पानी जमा हो गया हैं।

Ahmedabad

स्थानिक कार्पोरेटर हर रोज यहां से गुजरते हैं लेकिन अब तक उनकी समस्या का निराकरण नहीं हो पाया हैं। बार-बार की शिकायत के बाद उनकी समस्या का हल नहीं होने पर स्थानिकों ने एक न्यूज चैनल का संपर्क किया। जिसके बाद न्यूज चैनल के प्रतिनिधि ने कॉर्पोरेशन के असिस्टन्ट इंजीनियर प्रकाश.सी.राठोड से टेलीफोनिक बातचीत की और समस्या के बारे में जानकारी हासिल की।

क्या आपने यह पढ़ा…. WR PRS downtime: डेटा अपडेट होने के कारण रात के समय पीआरएस का रहेगा डाउनटाइम

इंजीनियर प्रकाश भाई ने बताया कि चाली में लोगों की मांग के मुताबिक आरसीसी रोड़ बनाने की कार्यवाही की गई हैं। लेकिन भविष्य को ध्यान में रखते हुए गटर या पानी के लिकेज की समस्या होती है तो आरसीसी रोड़ तोड़ना पड़ सकता हैं। जिसके कारण आरसीसी के बजाय डामर का रोड़ बनाने के लिए स्थानिक सहमत हुए थे। परंतु दिवाली के त्यौहार के कारण मजूरों की भारी कमी हैं। हालांकि आने वाले दिनों में यह कार्य तेजी से पूर्ण कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि असिस्टन्ट सीटी इंजीनियर जितेंद्रभाई के नेतृत्व में सत्तादार रोड़ के वर्षों पुराने गटर लाइन के लिकेज का प्रश्न भी हल किया गया हैं तथा पवित्र कुंज सोसायटी के पास सीनियर सीटीजन के लिए गार्डन बनाया गया हैं और हार्टकेश्वर सर्कल पर बारिश के पानी के निकाल के लिए स्ट्रोम वॉटर लाइन भी बिछाई गई हैं। इतना ही नहीं मोदीनगर, जकशी, रबारी की चाली, जय अंबे नगर तथा अन्य चालियों में स्वच्छता के हेतु नया ब्लॉक भी बनाया गया हैं।

Whatsapp Join Banner Eng