Vishwanath Mandir

Vishwanath Mandir: फगुआ के रंग में रंगा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय

whatsapp channel
  • संगीतमय फगुआ की धुन पर थिरके शिक्षक कर्मचारी व छात्र

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 23 मार्चः
Vishwanath Mandir: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय पूरी तरह फगुआ के रंग में रंग गया है। विश्वविद्यालय स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर के मानित व्यवस्थापक प्रो.विनय कुमार पाण्डेय एवं सह-व्यवस्थापक डॉ.सुभाष पाण्डेय के सानिध्य में शनिवार अपराह्न पुष्प व गुलाल से बाबा विश्वनाथ का समर्चन किया गया।

क्या आपने यह पढ़ा… Germany Statement: अरविंद केजरीवाल को लेकर टिप्पणी देना जर्मनी को पड़ा भारी, भारत ने लगा दी क्लास

इस अवसर पर बाबा का ठंडाई, दुग्ध व जल से अभिषेक किया गया। गुलाब की पंखुड़ियों एवं गुलाल बाबा को समर्पित की गयी। हारमोनियम, ढोल व तबले की धुन पर विश्वविद्यालय परिवार ने फाग गाया। इस अवसर पर प्रसाद एवं ठंडाई प्रसाद के रूप में वितरित की गयी।

कार्यक्रम में बीएचयू के वित्ताधिकारी डॉ.अभय कुमार ठाकुर, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुज्जफरपुर के वाइस चॉसलर प्रो.दिनेश चंद राय के अलावा बीएचयू के अतिरिक्त परीक्षा नियन्ता प्रो.ज्ञान प्रकाश सिंह, संयुक्त कुलसचिव वित्त डॉ.संजय कुमार, प्रो.संजय सिंह, प्रो.रामनारायण द्विवेदी, प्रो.संतोष कुमार सिंह, डॉ.शैलेन्द्र सिंह, डॉ.धीरेन्द्र राय सहित बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के अधिकारी, कर्मचार, छात्र-छात्राएं एवं श्रद्धालुगण मौजूद थे।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें