VDA Meeting With Farmers: वाराणसी विकास प्राधिकरण की किसानों के साथ बैठक संपन्न
VDA Meeting With Farmers: ट्रांसपोर्ट नगर के संबंध में तहसील राजातालाब, सभागार में आहूत हुई बैठक
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 22 जून: VDA Meeting With Farmers: वाराणसी विकास प्राधिकरण के तत्वावधान में तहसील राजातालाब सभागार में, ए०डी०एम०(ई०), सचिव, वी०डी०ए०, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी (एस०एल०ओ०), राजातालाब के साथ बैठकर किसानों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। किसानों का कथन था कि एवार्ड घोषित भूमि की सूची उपलब्ध करा दी जाय तथा किसानों की समस्याओं को सुना जाय एवं मा० उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के आदेशों के क्रम में ही कार्यवाही की जाय।
किसानों से वार्ता कर जिलाधिकारी के प्रतिष्ठित प्रतिनिधि के तौर पर अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) की ओर से आश्वासन दिया गया कि मा० उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के आदेशों के क्रम में ही कार्यवाही की जायेगी, इसके इतर कार्यवाही नहीं की जायेगी। साथ ही विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी (एस०एल०ओ०) को बताया गया कि मा० न्यायालय के आदेश के क्रम में सभी कार्यवाही ससमय सम्पन्न करायी जाय।
बैठक में किसानों द्वारा अन्य छोटी-छोटी समस्याओं से अवगत कराया गया, जिसका निस्तारण करने हेतु उपजिलाधिकारी, राजातालाब को कहा गया। स्थल पर ग्राम-बैरवन एवं सरायमोहन में भूमि के सीमांकन से सम्बन्धित कार्यवाही तहसील टीम के साथ विकास प्राधिकरण द्वारा की जा रही है।
क्या आपने यह पढ़ा…. UP Deputy CM held a review meeting in varanasi: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में उपमुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें