VDA Demolition Action Against illegal Construction

VDA Demolition Action Against illegal Construction: वाराणसी विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के विरुद्ध किया ध्वस्तीकरण की कार्यवाही

VDA Demolition Action Against illegal Construction: मुगलसराय वार्ड के अंतर्गत फूलचंद द्वारा बहादुर पुर रोड पर की गयी थी अवैध निर्माण

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 13 अक्टूबर: VDA Demolition Action Against illegal Construction: काशी में अवैध प्लाटिंग एवं निर्माण के विरुद्ध ध्वस्तिकरण की कार्यवाही निरंतर जारी है। वाराणसी विकास प्राधिकरण के जोन-5 की प्रवर्तन टीम द्वारा शुक्रवार को अवैध निर्माण के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। अवैध निर्माण के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही वार्ड-मुगलसराय के बहादुरपुर रोड पर बने निर्माण पर की गई।

वार्ड-मुगलसराय के अंतर्गत फुलचंद्र पटेल पुत्र स्व. रघुनाथ पटेल द्वारा बहादुरपुर रोड पर अनाधिकृत रूप से निर्माण कराये जाने पर उ0प्र0 नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम् 1973 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत 09 फरवरी 21 को नोटिस की कार्यवाही की गयी थी।

निर्माणकर्ता को मानचित्र प्रस्तुत कर स्वीकृत कराये जाने का पर्याप्त अवसर प्रदान किया गया, परन्तु निर्माणकर्ता द्वारा मानचित्र स्वीकृत न कराये जाने के कारण प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण आदेश पारित कर निर्माणकर्ता को अवैध निर्माण स्वयं ध्वस्त करने हेतु भी समुचित समय दिया गया।

नियत अवधि में प्रश्नगत अवैध निर्माण ध्वस्त न करने के कारण वी डी ए के प्रवर्तन टीम एवं पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। इस कार्यवाही का नेतृत्व जोनल अधिकारी, गौरव सिंह, एवं अवर अभियंता, पी0एन0 दुबे ने किया।

वी डी ए के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने आम जनता से अपील की है कि, वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट अथवा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण न करें, अन्यथा की दशा में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Sanjay Singh Latest Update: संजय सिंह की मुश्किलों में हुआ इजाफा, अब इस तारीख तक रहेंगे हिरासत में…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें