Varanasi Yoga Day

Varanasi Yoga Day: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में मनाया गया विश्व योग दिवस

Varanasi Yoga Day: कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन की अगुवाई में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 21 जून: Varanasi Yoga Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में (Varanasi Yoga Day) अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। योग दिवस को जन आंदोलन बनाने हेतु गत एक सप्ताह से वाराणसी में जिला प्रशासन, वीडीए के साथ ही बड़ी संख्या में शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओ के द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।

इसी का नतीजा रहा कि काशी के विश्व प्रसिद्ध गंगा घाटों पर योग दिवस में सम्मिलित होने हेतु, आम जनता ने शिरकत की। जिला प्रशासन की ओर से मुख्य कार्यक्रम काशी विश्वनाथ धाम के प्रांगण में हुआ। यहाँ पर एक हज़ार से ज्यादा लोगों ने योग करके, बाबा विश्वनाथ से स्वस्थ जीवन हेतु कामना की।

9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों तथा आमजन ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में योगाभ्यास किया। योग दिवस के मौके पर विश्वविद्यालय परिसर में अनेक स्थानों पर योगाभ्यास का आयोजन किया गया। ऐतिहासिक मालवीय भवन प्रांगण में मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन समेत विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों ने योगासन किये।

विश्वविद्यालय परिवार को योग दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कुलपति ने कहा कि योग को जन जन तक पंहुचाने में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय दशकों से महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। योगाभ्यास में कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह, मुख्य आरक्षाधिकारी प्रो. अभिमन्यु सिंह, छात्र अधिष्ठाता प्रो. ए. के. नेमा मालवीय भवन के मानित निदेशक प्रो. राजाराम शुक्ला तथा विश्वविद्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर 07 जून से चल रही पंचदश दिवसीय समग्र योग कार्यशाला का समापन भी हुआ तथा योग प्रमाण पत्र तथा योग डिप्लोमा के विद्यार्थियों द्वारा योगासनों का प्रदर्शन किया गया। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में हुई स्पर्धाओं का पुरस्कार वितरण भी किया गया। विश्वविद्यालय के अनेक संकायों, छात्रावासों, कार्यालयों आदि में भी योगाभ्यास का आयोजन किया गया, जिनमें सैकड़ों विद्यार्थी, शिक्षक, कर्मचारी व आम लोग शामिल हुए।

क्या आपने यह पढ़ा…. Trains Short Terminate News: राजकोट मंडल की यह ट्रेनें होंगी शॉर्ट टर्मिनेट, जानिए पूरा विवरण…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें